Breaking Newsउत्तरप्रदेश

दूसरे जिले से आकर 1 लाख की मियोनिज चुराने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से मियोनिज की 69 पेटियां,2 चाकू किए बरामद

सीओ ने बताया की दोनों  अपराधियों ने मु०नगर में ऑनलाइन मंगाई थी मियोनिज

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। जनपद की थाना शहर कोतवाली पुलिस ने दो ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो दूसरे जिलों से यहाँ आकर ऑनलाइन सामान मंगवाकर चाकुओं की नोक पर लूटने के काम में लगे थे, सीओ कुलदीप कुमार ने बताया की पकड़े गए शातिरों के अपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है ,इनके पास से मयोनिज की एक लाख कीमत की 69 पेटियां बरामद की गई है, साथ ही साथ दो चाकू भी इनके पास से मिले है आज पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज थाना शहर कोतवाली में हुई प्रेस वार्ता के दौरान सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की थाना शहर कोतवाली पुलिस ने एक बड़ा ही सराहनीय कार्य किया है। पुलिस ने दो ऐसे शातिर अपराधी गिरफ्तार किये है जो ऑनलाइन ऑर्डर करके मु0 नगर में पहले माल मंगवाया करते थे उसके बाद उसे चाकुओं के बल पर लूट लिया करते थे।

सीओ कुलदीप कुमार ने बताया की पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनके नाम पते

1 विवेक गोयल पुत्र प्रमोद गोयल निवासी स्वर्ग आश्रम रोड जीके कालोनी गली न0-5 हापुड

2. शिवा वर्मा पुत्र स्व० कृष्ण गोपाल वर्मा निवासी 429/7 जागृति विहार मेरठ है जिनके द्वारा आन लाईन आर्डर करके आर्डर के माल को जनपद मु०नगर पर मगाया गया था उसके जब पीड़ित व्यक्ति आर्डर किये हुए माल को लेकर जनपद मु0नगर में आया तो उक्त दोनों शातिर बदमाशों ने चाकू की नोक पर पीड़ित से सारा माल लूट लिया गया जिसके सम्बन्ध  में पीड़ित द्वारा थाना शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।

जिसके चलते दिनाक-25/11/2021 को पुलिस ने मुखबिर ख़ास की  सूचना पर पुराने आर0टी0ओ ऑफिस मोड़ पर चैकिंग के दौरान दो युवको को गिरफ्तार किया है जिनके पास से लूटी गई मियोनिज की 69 पेटी( मयूनीज माया फ्रुट जिसमे कुल 828 पैकेट थे जिनकी कीमत करीब 1,00,000 लाख रू व  02  चाकू के साथ दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिन्होंने पुलिस पूछ ताछ में अपना अपराध कबूलते हुए सारा मामला पुलिस को कह सुनाया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम पते

1 विवेक गोयल पुत्र प्रमोद गोयल निवासी स्वर्ग आश्रम रोड जे0०के० कालोनी गली न0-5 हापुड देहात जनपद हापुड

2. शिवा वर्मा पुत्र स्व० कृष्ण गोपाल वर्मा निवासी -429/7 जागृति विहार मेरठ होना बताया है।

दोनों शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में

1. उपनिरीक्षक  प्रवेश शर्मा, हैड कांस्टेबिल सतीश सिंह, जितेन्द्र त्यागी, कांस्टेबिल प्रशांत कुमार, तरुण कुमार  विपिन राणा आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button