Breaking Newsदिल्ली NCR

फिरोजशाह कोटला स्टेडियम अब अरुण जेटली के नाम से जाना जाएगा!

24 अगस्त को लंबी बीमारी के चलते दिल्ली के एम्स अस्पताल में हुआ था,निधन

नई दिल्ली :- पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देते हुए दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने मंगलवार को बड़ा फैसला लिया है। अब फिरोजशाह कोटला स्टेडियम अरुण जेटली स्टेडियम के नाम से पहचाना जाएगा।

12 सितंबर को एक समारोह जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होगा, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और खेल मंत्री किरन रिजिजू भी हिस्सा लेंगे। इस समारोह में ही कोटला स्टेडियम का नाम अरुण जेटली के नाम पर रखा जाएगा।

डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा, ‘जिस इंसान के संरक्षण में इस स्टेडियम को फिर से बनाया गया उसके नाम पर स्टेडियम का नाम होने से क्या बेहतर हो सकता है।’ रजत शर्मा ने आगे कहा, ‘वो अरुण जेटली का समर्थन और प्रोत्साहन ही था जिसकी वजह से टीम इंडिया को विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, आशीष नेहरा और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी मिले।’

बता दें पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का 24 अगस्त को दिल्ली के एम्स अस्पताल में लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था। एम्स अस्पताल में वो कई दिनों तक भर्ती दे रहे और काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

Related Articles

Back to top button