गाजियाबाद

फर्रुखनगर में एसडीएम प्रशांत तिवारी की बड़ी कार्रवाई एक दर्जन से ज्यादा घरों में छापेमारी कर एक करोड़ के पटाखे किए, बरामद

चोरी-छिपे पटाखे बेचे जाने की मिली थी स्थानीय निवासियों द्वारा सूचना : एसडीएम प्रशांत तिवारी

खबर वाणी संवाददाता

ग़ाज़ियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के सख्त निर्देश के बाद आज लोनी एसडीएम प्रशांत तिवारी की बड़ी कार्रवाई। अवैध पटाखा बनाने वालों के घर पर छापेमारी कर लगभग 1 करोड के कीमत के पटाखे बरामद किए है। जानकारी के अनुसार, ग़ाज़ियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के फारुखनगर गॉव में चोरी छिपे घरों में अवैध पटाखे बेचे जा रहे थे। जिसके चलते फर्रुखनगर के स्थानीय निवासी लगातार चोरी छिपे पटाखे बेचे जाने को एसडीएम प्रशांत तिवारी से फर्रुखनगर के स्थानीय लोग ही लगातार शिकायत कर रहे थे। एसडीएम प्रशांत तिवारी ने स्थानीय निवासियों की शिकायत पर संज्ञान लेकर आज फर्रुखनगर गांव में बड़ी कार्रवाई की है जिसमें करीब एक दर्जन से ज्यादा घरों में छापेमारी करके एक करोड़ की कीमत के पटाखे बरामद किए हैं।

फर्रुखनगर में छापेमारी के बारे में जानकारी देते एसडीएम प्रशांत तिवारी

आज मौके पर पहुँच कर एसडीएम प्रशांत तिवारी व पुलिस प्रशासन ने जाकर की छापेमारी की,छापेमारी के दौरान लगभग 12 से 14 घरों से अवैध पटाखे और जिस से ये लोग बारूद बनाते थे वो समान भी बरामद किया है ।छापेमारी के दौरान सीओ साहिबाबाद, एसएसओ साहिबाबाद, लोनी सीओ,लोनी इंस्पेक्टर,और फरुखनगर चौकी इंचार्ज, प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर है।छापेमारी के दौरान पुलिस प्रशासन ने देखा कि यहां के लोगों ने अपने बेड के नीचे फ्रिज के अंदर और दीवान पलंग के अंदर भी अवैध पटाखे बनाकर रखे हुए थे। लेकिन एसडीएम प्रशांत तिवारी और पुलिस प्रशासन की नजर से यह लोग अपने पटाखे को बचा ना पाए।

Related Articles

Back to top button