गाजियाबाद

गला घोट कर की गई थी एलएलबी छात्र की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर हत्या की हुई पुष्टि

खबर वाणी संवाददाता

ग़ाज़ियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र की गिरधर इन्क्लेव कॉलोनी में दशहरे से लापता कानून का स्टूडेंट पंकज की हत्या करीब 4-5 दिन पहले गला दबाकर की गई थी। इसकी पुष्टि मंगलवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद हुई है। मामले के जांच अधिकारी थानाध्यक्ष साहिबाबाद जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरु कर दी गई है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर तीन टीमें बनाई गई है। थानाध्यक्ष साहिबाबाद जितेंद्र सिंह ने यह भी बताया कि आरोपियों के फोन नंबर बंद जा रहे है। जिसके चलते लोकेशन नहीं मिल पा रही हैै। दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले आरोपियों के रिश्तेदारों से पूछताछ शुरु कर दी गई है। बता दें कि दशहरे से लापता कानून के स्टूडेंट का शव मंगलवार को गिरधर एंक्लेव कॉलोनी उसके पुराने मकान मालिक के घर के बेसमेंट में 6 फीट गहरे गड्ढे के अंदर दबा मिला था। शव को दफनाने के बाद प्लास्टर करा दिया गया था। मृतक पंकज कुमार सिंह इस मकान में करीब 15 दिन किराए पर रह चुके थे। कानून के स्टूडेंट पंकज सिंह कि अपने पुराने मकान मालिक से अनबन होने पर दूसरे मकान में शिफ्ट हो गए थे। शक होने पर उनके पिता यहां पहुंचे तो घर बंद मिला। बेसमेंट से बदबू आने पर फर्श उखाड़ा गया तो अंदर से पंकज का शव मिला। घर का मालिक परिवार के साथ फरार है। पंकज के पिता ने उन पर हत्या का आरोप लगाया है।

सीओ साहिबाबाद डाॅ.राकेश कुमार मिश्रा ने बताया की मृतक फोन पर अपनी पुरानी प्रेमिका से बात करता था, जो कि दिल्ली के मंडोली गांव में रहती है। मृतक के काॅल रेकॉर्ड डिटेल से पता चला है कि मृतक फोन पर सबसे ज्यादा बातचीत अपनी गर्लफ्रेंड से करता था। प्रेमिका दिल्ली के मंडोली के रहने वाली है। इसके अलावा मृतक की बातचीत पुराने मकान मालिक मुन्ना उर्फ हरिओम और उसके बच्चों से भी होती थी। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक के पुराने मकान मालिक और उसके परिवार वालों से भी अच्छे सम्बंध थे।

Related Articles

Back to top button