करीब 700 से ज्यादा फर्जी आधार कार्ड बनाने वाला युवक गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी के अन्य 2 साथी अभी भी फरार

खबर वाणी संवाददाता
ग़ाज़ियाबाद। जिला की लोनी विधानसभा में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह पर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। लोनी क्षेत्र में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गैंग बहुत ही सक्रिय हैं।लोनी पुलिस लगातार फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले लोगों को गिरफ्तार कर रही है। लोनी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आफाक नाम के शक्श को गिरफ्तार किया है। आफाक का मुख्य काम फर्जी आई डी तैयार करना है। इसे पहले भी लोनी पुलिस ने फर्जी आई डी बनाकर लोन दिलाने वाले गैंग को गिरफ्तार किया था।

सीओ लोनी राज कुमार पांडेय ने बताया कि लोनी पुलिस को लगातार फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले लोगों की सूचना मिल रही थी। मुखबिर द्वारा कस्बा चौकी क्षेत्र में फर्जी आधार कार्ड बनाने गैंग वाले के एक अफाक नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। जल्द ही इस गैंग के अन्यय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश मेंं जुटी है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से आधार कार्ड बनाने वाले प्रकरण बरामद किए हैं जिसमें लैपटॉप स्कैनर फिंगरप्रिंट स्कैनर व फोटो कॉपी करने की मशीन और तैयार किए हुए करीब तीन दर्जन सेे ज्यादा आधार कार्ड बरामद किए है।