गाजियाबाद

स्कूटी सवार दो बदमाशों ने कॉलेज से लौट रही छात्रा से मोबाइल लूटा

खबर वाणी संवाददाता

ग़ाज़ियाबाद। साहिबाबाद आना क्षेत्र की शालीमार गार्डन मेन में बुधवार को स्कूटी सवार 2 बदमाशो ने कॉलेज से घर लौट रही छात्रा का मोबाइल लूटकर स्कूटी में फर्राटा भरते हुए फरार हो गए। छीना झपटी के दौरान छात्रा सड़क गिर गई थी। जिसके चलते छात्रा के हाथ में मामूली चोट भी लगी है। जिले में पुलिस के खौफ से बेखौफ बदमाश टी एच ए इलाके में आए दिन हो रही स्नैचिंग लूट की घटनाओं से स्थानीय लोगों में एक भय का माहौल बना हुआ है। जिसमें महिलाएं सड़कों पर अपने आप को असुरक्षित महसूस करती है गाजियाबाद पुलिस भले ही लगाता एनकाउंटर करके बदमाशों को लंगड़ा कर सलाखों के पीछे भेज रही हो मगर जिले में पुलिस के लाख मंसूबे के बाद भी सड़कों पर बेख़ौफ़ होकर घूम रहे है बदमाश जानकारी के अनुसार,पीड़िता के परिवार वालों ने इस बाबत पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।
डी.के पचौरी अपने परिवार के साथ शालीमार गार्डन मेन के गौरीशंकर एंक्लेव में रहते हैं। वह इलाके के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष है। जानकारी के अनुसार, उनकी बेटी अनुष्का बुधवार को अपने गाजियाबाद स्थित काॅलेज से घर वापस लौट रही थी। करीब 2.30 बजे घर से 100 मीटर की दूरी पर स्कूटी सवार 2 बदमाशों ने छात्रा का मोबाइल छीना और फरार हो गए। छात्रा के शोर मचाने पर राहगीरों ने झपटमारों का पीछा भी किया, लेकिन वह किसी के हाथ नहीं आए। छीना-झपटी के दौरान छात्रा सड़क पर गिर गई थी, जिसके चलते छात्रा के हाथों में मामूली चोट भी लगी है। पीड़िता के पिता ने इस बाबत पुलिस में शिकायत दी है। उधर,शालीमार गार्डन चौकी प्रभारी शीलेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है।

Related Articles

Back to top button