दोस्त ने ही छीन ली अपने दोस्त की जिंदगी,आरोपी फरार

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र इलाके के महरौली गांव में आपसी विवाद में दोस्त ने ही अपने दोस्त रवि की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है।स्थानीय लोगो ने झगड़े की सूचना पुलिस को दी,जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस की माने तो महरौली गांव का रहने वाला रवि नाम के युवक को उसका दोस्त सोनू उसको किसी बहाने से बुलाकर घर से ले गया था। काफी देर बाद जब रवि अपने घर नही लौटा तो उसके परिजनों ने उसे कॉल किया लेकिन फोन नही लगा जिसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई।
काफी प्रयास करने के बाद रवि का शव रेलवे लाइन के किनारे मिलने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार रवि के परिजनों ने बताया कि सोनू ने रवि की डंडे से पीट-पीट कर हत्या की है।हांलाकि, हत्या के पीछे की वजह अभी तक साफ नही हो पाई है हत्या की असली वजह की जानकारी का पता पुलिस कर रही है।
सीओ आतिश कुमार ने बताया कि फरार मृतक के दोस्त सोनू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बनाकर दबिश दी जा रही है साथ ही घटना के बाद परिवार वालों की पुलिस को दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।