गाजियाबाद

बंद घरों में चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार, लैपटॉप व ज्वेलरी बरामद

खबर वाणी वैभव शर्मा

ग़ाज़ियाबाद। दिल्ली एनसीआर में रेकी कर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गाजियाबाद की कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार कब्जे से तीन लैपटॉप और सोने चांदी के आभूषण बराम। ग़ाज़ियाबाद की घंटाघर कोतवाली पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके नाम अफरोज और उमर है दोनों ही बड़े शातिर चोर हैं गजराज दिल्ली एनसीआर में कई चोरियों की घटना को अंजाम दे चुके हैं यह लोग पहले रेकी करते और बंद पड़े मकानों में जाकर चोरी कर लिया करते थे।

घरों में चोरी करने वाले चोरों के बारे में जानकारी देते। एसपी सिटी मनीष मिश्रा

एसपी सिटी मनीष मिश्र ने बताया कि यह लोग चोरी के दौरान मोबाइल फोन नहीं चुराया करते थे क्योंकि इनको पता था कि मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगाकर यह पकड़े जाएंगे या यू कहे की पुलिस इन्हें आसानी से ट्रैक कर गिरफ्तार कर लेगी एसपी सिटी ने यह भी बताया कि इनके गैंग की अभी तीन से चार सदस्य फरार चल रहे हैं जिनको कि जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा इन दोनों ने गाजियाबाद में तीन चोरी की घटना को अंजाम दिया था तीनों का ही खुलासा इनके पकड़े जाने के बाद पुलिस द्वारा किया गया है।

Related Articles

Back to top button