महिला की आकस्मिक निधन परिजनों ने किया नेत्रदान

खबर वाणी / प्रवेश कुमार चौधरी
समस्तीपुर। जिला के बिथान बाजार निवासी पुरुषोत्तम अग्रवाल की पत्नी मंजू देवी पत्नी का आकस्मिक निधन हो गया । इस निधन पर पूरा युवा मारवाड़ी मंच मर्माहत है। लेकिन उसके परिवार वालों ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया नेत्रदान करने का DMCH की पूरी टीम ने सफलतापूर्वक इस कार्य को संपन्न किया । दो लड़के सौरभ कुमार और गौरव कुमार इस क्षेत्र के लिए एक संदेश दे दिया कि सुदूर इलाके में भी नेत्रदान संभव है। अब उनकी आंख से दो लोग देख पाएंगे यह इस परिवार ने एक साहसिक कदम लिया है। मानवता की सेवा के लिए यह बहुत बड़ा निर्णय लिया गया है।
DMCH आई बैंक के डॉक्टर मधुकर नदी डॉक्टर दीपक पटेल के नेतृत्व में 8 सदस्य टीम बिथान आकर इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
★ मारवाड़ी युवा मच की पूरी टीम ने खड़े होकर इस काम को संपन्न करवाया…
इस कार्य पर प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप सिंघी शाखा सचिव गौतम सर्राफ सुजीत बंजोरीया राजेश अग्रवाल रौशन सर्राफ विकाश सर्राफपंकज झुनझुनवाला नौगाछीया के संदीप सर्राफ संदीप अग्रवाल फारबिसगंज निवासी रवि बंजोरिया आदित्य प्रकाशम रोशन सर्राफ सूरज जयसवाल डॉ एसपी जयसवाल डॉक्टर बासुदेव शर्मा दूर-दूर से आए उनके रिश्तेदार भी मौजूद रहे।