स्वर्गीय श्री रायचंद मित्तल जी के जन्मदिवस पर पुलिसकर्मियों व पत्रकारो के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

खबर वाणी संवाददाता
गाज़ियाबाद। पुलिस लाइन में स्वर्गीय श्री रायचंद मित्तल जी के जन्मदिवस के अवसर पर लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए, पुलिसकर्मियों व पत्रकार साथियों के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। ये शिविर गाजियाबाद पुलिस लाइन स्थित पुलिस अस्पताल में लगाया गया। शिविर में में कान, नाक, आंख, गला और हार्ट की जांच की गई। लोगों के ब्लड की भी जांच की गई। यहां तमाम एक्सपर्ट डॉक्टर ने अपनी सेवा दी। शिविर में ईसीजी जाँच भी निःशुल्क की गई। शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर के 1 बजे तक रहा। इस कैम्प मे 300 से ज़्यादा मरीजो ने अपनी जांच करवाई।
गाज़ियाबाद एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने इस विशेष शिविर का उद्घाटन रिबन काटकर और दीप प्रज्वलन कर किया। कैम्प में काफी संख्या में पुलिसकर्मी और पत्रकारों और उनके परिवार के सदस्यों ने मेडिकल जांच कराई। विशेषकर पुलिसकर्मियों को प्रदूषण को देखते हुए मास्क भी वितरित किए गए। इस मौके पर गाजियाबाद एसएसपी सुधीर कुमार, एसपी सिटी मनीष मिश्र, CFO सुनील कुमार सिंह, ASP केशव प्रसाद, करंट क्राइम अखबार के मालिक मनोज गुप्ता, पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनुज चौधरी, दीपक चौधरी, पिंटू तोमर, शक्ति सिंह, करणवीर, सोनू अरोड़ा, वैभव शर्मा, सचिन कुमार, संजय गिरी, जतिन, तेजेश चौहान, सीमा गुप्ता, आनंद कुमार, डॉ. बी. ज़मां व अन्य पत्रकार साथी भी मौजूद थे।
बाईट डॉक्टर बी जमा पत्रकार
बाईट तैजश चौहान पत्रकार