एसएसपी ने ऑपरेशन ऑल आउट अभियान चलाकर,जिले से वांछित व जिलाबदर के करीब 150 अपराधियों को किया गिरफ्तार
पकड़े गए अपराधियों से जिले में अपराध में आएगी कमी,जनता अपने आपको करेगी सुरक्षित महसूस

खबर वाणी वैभव शर्मा
गाजियाबाद। जिले में देर रात से अपराधियो के खिलाफ ऑपरेशन ओल आउट अभियान चलाकर अलग अलग थानों से वाँछित/जिलाबदर आदि मामले के आरोपियों की धरपकड़ की गई ।12 घंटे चले इस ऑपरेशन में विभिन्न थानों से तकरीबन 150 अधिक अपराधियो को गिरफ्तार किया गया।जिनपर कई आपराधिक मामले चल रहे थे साथ ही कई पर जिलाबदर की कार्यवाही की गई थी।जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों से लगभग १५० ऐसे अपराधियों को गिरफ़्तार किया गया है जो फ़रार चल रहे थे इसने सबसे बड़ी बात ये है की ये कार्यवाही महज़ १२ घंटे में पूरी कर ली गई जिसने इतने अपराधियों की धड़ पकड़ की गई है।हालाँकि एसएसपी ओर जिले के अन्य अधिकारियों के इस तरह की कार्यवाही से अपराध तो कम होगा लेकिन क्या ये कार्यवाही महज ख़ानापूर्ति बन कर ना रह जाए।

एसएसपी सुधीर कुमार ने बताया की इस तरह की कार्यवाही से ज़िले में हो रहे अपराधों में ज़रूर कमी आएगी क्योंकि जब कभी अपराधियों की धड़पकड़ की जाति है तो सुनियोजित रूप से हो रहे अपराधों में ज़रूर कमी आती है।