राम किशन इंस्टीट्यूट में ग्रेजुएशन सेरेमनी का किया गया आयोजन

खबर वाणी वैभव शर्मा
ग़ाज़ियाबाद। बच्चों को प्रोतसाहन करने के लिये स्कूल लगातार नये नये प्रयास कर रहे है। गाजियाबाद के राम किशन इंस्टीट्यूट ने बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिये ग्रेजुएशन सेरेमनी का प्रोग्राम रखा। ग्रेजुएशन सेरेमनी सिर्फ युकेजी के बच्चों के लिये रखी गई।गाजियाबाद के संजय नगर स्थित राम किशन इंस्टिट्यूट ने बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिये ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया। जिसमें सिर्फ युकेजी के बच्चों ले लिये ग्रेजुएशन सेरेमनी की गई। जिसमें युकेजी के बच्चों को जैसे कॉलेज में डिग्री दी जाती है उसी प्रकार ड्रेस पहना कर ग्रेजुएशन सेरेमनी की। ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिये किया गया।

डॉ आलोक गर्ग निदेशक ने बताया कि बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिये स्कूल हर संभव प्रयास करते है। इसी क्रम में राम किशन इंस्टीट्यूट ने भी ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन कर बच्चों का हौसला बढ़ाया।