उत्तरप्रदेश

देखे वीडियो कैसे यूपी में एक साथ राशन वितरण के चलते सर्वर हुआ डाउन,सुबह से कई कई घन्टो बीत जाने पर भी नही मिल रहा लोगों को राशन

राशन डीलर भी मशीनों के न चलने का रो रहे हैं रोना

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। यूपी में आज राशन वितरण प्रणाली जैसे शुरू हुई उसी तरह सभी जगहों पर एक साथ सर्वर डाउन होने की शिकायतें भी मिलने लगी जिसके चलते लोगों को घन्टो राशन की लाइनों में खड़े होने के बाद भी जब राशन नही मिला तो लोग शिकायतें करते नजर आए है।

कार्ड धारकों को राशन वितरित करता राशन डीलर

जनपद मु0 नगर में भी इसका खासा असर देखने को मिला जहां सुबह से ही राशन की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई जिसको नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ गई और दोपहर तक भी लोगों की भीड़ के बीच पुलिस जमी रही जबकि सुबह से कई कई घन्टों खड़े रहने वाले लोगों ने आरोप लगाया की इस तरह की व्यवस्था से अच्छी तो अंगूठा लगवाकर एंव कागज में लिस्ट वार राशन बंटवाया जाये तो बेहतर होगा।

राशन लेने के लिए इंतजार में बैठी महिलाएं

यहां सुबह से खड़े लोगों को अभी तक राशन नही मिला है जिसका कारण मशीनों में आ रही तकनीकी खराबी और सर्वर डाउन होना बताया जा रहा है। थाना नई मण्डी अन्तर्ग आने वाले कूकड़ा ब्लाक के अंतर्गत कई मौहल्लों में इसी तरह की शिकायते मिली हैं।

Related Articles

Back to top button