ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां कोरोना पॉजिटिव, मैक्स अस्पताल में भर्ती

खबर वाणी संवाददाता
दिल्ली : देशभर में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फेल रहा है, पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी भारी इजाफा देखने को मिला है। वहीं बड़ी खबर ये मिल रही है कि मध्यप्रदेश के गुना से पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए दिल्ली के साकेत मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ अब डॉक्टरों की टीम ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया को कोरोना होने के बाद उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग में लग गई हैं। उनके पूरे परिवार की स्वास्थ जांच कराई जा रही है। डॉक्टर की टीम अब यह भी पता लगाने में जुट गई है कि वे कैसे कोरोना वायरस की चपेट में आये और कोरोना होने के बाद किस किस से मिलें। आपको बता दें कि दिल्ली साकेत का मैक्स अस्पताल कोविड-19 अस्पताल में तब्दील किया गया है, ताकि कोरोना संक्रमितों का इलाज और भी बेहतर तरीके से किया जा सकें।