Breaking Newsउत्तरप्रदेश

SDPI के लोकतंत्र सम्मेलन में जुटे हजारों लोग, गरीबी आपसी भाई-चारे सहित लोकतंत्र के मुद्दे पर हुई चर्चा

खबर वाणी संवाददाता

मुजफ्फरनगर। जनपद में आज  बझेडी रोड पर एसडीपीआई का लोक तन्त्र एंव गरीबी,आपसी भाई चारा सहीत विभिन्न मुद्दों को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में स्थानीय के साथ ही दूर दराज से भी भारी संख्या लोगों ने शिरकत की है।

आज जिले में एसडीपीआई का  बझेडी रोड पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे हजारों से भी अधिक की संख्या में महिला पुरुषों ने भाग लिया यहां कार्यक्रम में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

◆इस लोकतन्त्र सम्मेलन में भाग लेने वाले उक्त  प्रमुख नेता नेतागण शामिल रहे जिनमे।

1) एम के फैजी राष्ट्रीय अध्यक्ष एसडीपीआई

2) हजरत मौलाना खलीलुर्रहमान सज्जाद नोमानी

3) सरदार गुरुजंट सिंह जिला अध्यक्ष भारतीय दलित समाज मोर्चा चंदीगढ़

5) एडवोकेट शफुद्दीन अहमद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसडीपीआई

6) मोहम्मद शफी

7) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसडीपीआई वी. एम. काम्ले राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसडीपीआई

8) यासमीन फारुकी राष्ट्रीय महा सचिव एसडीपीआई

9) सीताराम कोइवाल राष्ट्रीय महा सचिव एसडीपीआई

10) अल्फासो फ्रेंको सचिव एसडीपीआई (11) जहीर अब्बास राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एसडीपीआई

12) डा निजामुद्दीन खान प्रदेश अध्यक्ष एसडीपीआई उत्तर प्रदेश

13) मुफ्ती खालिद शेख (14) सदाशिव त्रिपाठी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एसडीपीआई

15) जीतेंद्र प्रसाद निम प्रभारी पंजाब प्रांत आल इंडिया यूनाइटेड फ्रंट

16) अब्दुल मुईद हाशिमी प्रदेश महासचिव एसडीपीआई उत्तर प्रदेश

17) सादिक सर्राफ प्रदेश सचिव एसडीपीआई राजस्थान

18) मोहम्मद कामिल अध्यक्ष एसडीपीआई पश्चमी उत्तर प्रदेश

19) महेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष एसडीपीआई पश्चमी उत्तर प्रदेश

20) शुएब हसन महासचिव एसडीपीआई पश्चमी उत्तर प्रदेश (21) नूर हसन सचिव एसडीपीआई पश्चमी उत्तर प्रदेश

22) इमरान तोमर सचिव एसडीपीआई पश्चमी उत्तर प्रदेश

23) मौलाना कमर मजाहरी एसडीपीआई पश्चमी उत्तर प्रदेश

24) मोहम्मद इसरार कार्यकारिणी सदस्य एसडीपीआई पश्चमी उत्तर प्रदेश
सहीत शकील सुलेमान जिला अध्यक्ष एसडीपीआई मुजफ्फरनगर शामिल रहे। कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन की तरफ से भी सुरक्षा व्यवस्था के खासे इंतजामात किये गए।

यहाँ पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर निजामुदीन खान ने बताया की आज भारत भर में संविधान की अनदेखी की जा रही है हम आज लोक तांत्रिक मुद्दों को लेकर ये सम्मेलन कर रहे है  खासकर उत्तर प्रदेश में संविधान की अनदेखी, गरिमा को तार तार किया जा रहा है।

लोगों में आपसी भाई चारा कायम रखने ,जागरूकता लाने, संविधान बचाने सहित लोक तांत्रिक मुद्दों सहित अन्य मुद्दों को लेकर आज यह कार्यक्रम किया जा रहा है यहां हजारों से ज्यादा की भीड़ जुटी है शोशल डेमोक्रेटिट पार्टी पार्टी ऑफ़ इंडिया द्वारा यह कार्यक्रम किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button