गाजियाबाद

अब बिजली चोरों करने वालो की खैर नहीं, गाजियाबाद में खुलेगा बिजली थाना

गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-8 में इसी माह खुलेगा बिजली थाना,यूपी पॉवर कॉरपोरेशन ने कसी कमर

गाजियाबाद –  लगातार बढ़ रही बिजली चोरी की घटनाओं से अब मिलेगी बिजली विभाग को निजात, बिजली चोरी करने वालो पर बिजली विभाग हुआ सख्त। जल्द ही खोला जाएगा बिजली विभाग के लिए थाना, बिजली चोरी रोकने के लिए ग़ाज़ियाबाद में पहली बार खुलेगा एन्टी पॉवर थेफ़्ट थाना, थाने में एक प्रभारी निरीक्षक ,3 दरोगा ओर 10 सिपाहियों की तैनाती की जाएगी। इस माह के अंत तक एन्टी पॉवर थेफ़्ट थाने के शुरू होने की संभावना।बिजली चोरी रोकने के लिए पॉवर कॉरपोरेशन ने हर जिले में एंटी पॉवर थेप्ट थाना खोलने की कवायद काफी पहले ही शुरू कर थी। अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा तो सितंबर के अंत तक जिले में भी ऐसा ही एक थाना खुल जाएगा। यह थाना पांचों सर्किल में बिजली चोरी रोकने का काम करेगा। मुख्य अभियंता आरके राणा का कहना है कि थाना खुलने से विभाग के कर्मचारियों की कार्यक्षमता में बढ़ोत्तरी होगी।

विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। फिलहाल एंटी थेफ्ट थाने के लिए वसुंधरा सेक्टर-8 स्थित विद्युत सब स्टेशन में जमीन फाइनल की गई है। बिजली चोरी के मामलों की विवेचनाओं का जल्द जल्द निस्तारण हो सके, इसलिए यह थाना खोला जाएगा।

वर्तमान में गाजियाबाद जोन के पांचों जोन में बिजली की मांग 1400 मेगावाट से 1500 मेगावाट के बीच है। इसमें करीब 20 से 22 फीसदी लाइन लॉस है। इसमें 10 प्रतिशत तकनीकी लाइन लॉस हटा दें तो 10 से 12 फीसदी बिजली चोरी हो जाती है। यानि लगभग 280 से 300 मेगावाट बिजली आपूर्ति ऐसी होती है जिसका पैसा विभाग को नहीं मिलता है। सीधे शब्दों में कहें तो यह बिजली किसी न किसी रूप में चोरी होती है। विभाग को इससे सीधे राजस्व का नुकसान होता है। विभाग ने इस चोरी को रोकने के लिए एक कदम और बढ़ा दिया है। सितंबर के अंत तक वसुंधरा सेक्टर आठ में थाना खुल जाएगा।

एंटी पॉवर थेफ्ट थाने में बिजली चोरी के मामलों का ही निस्तारण किया जाएगा। एंटी पॉवर थेफ्ट थाने में एक प्रभारी निरीक्षक, 3 दारोगा और 10 सिपाही की नियुक्ति की गई है। थाना शुरू होने के बाद पुलिसकर्मियों की संख्या भी बढ़ाई जा सकेगी। अभी तक बिजली चोरी रोकने के लिए चलाए जाने वाले अभियान के दौरान विजिलेंस और सिविल पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की जाती है। लेकिन अब बिजली थाना का स्टाफ खुद कार्रवाई करेगा।

मुख्य अभियंता आरके राणा ने बताया कि एंटी पॉवर थेफ्ट थाने की काफी समय से प्लानिंग चल रही है,मगर अड़चनों के चलते खोला नहीं जा सका। स्टाफ मुहैया हो जाने और थाने के लिए जमीन मिल जाने के बाद अब इसकी शुरूआत सितंबर अंत तक हो जाएगी। स्टॉफ की भी नियुक्ति कर दी गई। वसुंधरा सेक्टर-8 में खोले जाने वाले थाने में स्टॉफ की नियुक्ति कर दी गई है। थाने में तैनात स्टाफ बिजली चोरी के मामलों का ही निस्तारण करेगा। थाने में बिजली चोरी से सम्बंधित मामलों को दर्ज कर उन पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button