उत्तरप्रदेश

क्यों बढ़ने लगी शामली की जनता में एसपी अजय कुमार की लोकप्रियता

शामली की जनता ने पत्रकारों के धरने को बताया, अवैध उगाही का धरना

 

 

 

 शामली में पत्रकारों की अवैध वसूली पर चला एसपी अजय कुमार का डंडा, शामली से अवैध खनन जुआ सट्टा शराब जैसे काम बंद हो जाने से बोखला रहे शामली के पत्रकार, एसपी अजय कुमार पांडे के खिलाफ दे रहे धरना

शामली। शामली जिले का जबसे एसपी अजय कुमार पांडे ने कार्यभार संभाला है तब से ही एसपी अजय कुमार पांडे की कार्यप्राणी की शामली जिले समेत अन्य आसपास के जिलों में भी प्रशंसा लगातार बढ़ रही है शामली पुलिस दिन प्रति दिन अपने गुड वर्क कार्य के लिए सुर्खियों में है आपको बता दें कि एसपी अजय कुमार पांडे ने अपनी पुलिस टीम को अपराधियों का क़ाल बन कर उन पर टूट रही है, कई बदमाशों ने तो शामली जिले अपराध ना करने के लिए अपने आप को आत्मसमर्पण कर अपराध ना करने की कसम ली है देखा जाए तो शामली के जितने भी अपराधी थे उनके अंदर शामली पुलिस का खौफ साफ देखा जा रहा है।

अजय कुमार पांडे जब से शामली पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाला है तब से वहां के अपराधियों का जीना मुहाल हो गया है, इस बात को ले कर जहां शामली की जनता चैन की नींद व मीठी बांसुरी बजा रही है वही कुछ माफियाओ को ये शांति सौहार्द रास नहीं आ रहा और सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात ये है की शामली की भ्रस्ट मिडिया कर्मियों ने शामली पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

जानकारी के अनुसार अब यहां शामली कप्तान की सपोर्ट में कोई राजनीतिक दल या कोई संगठन नहीं आया बल्कि खुद यहां शामली की जनता ने पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की सपोर्ट में है वहां के लोगो का कहना है की शामली पुलिस अपना काम पूर्ण ढंग से कर रही है जिससे जनपद में शांति का माहौल है लेकिन कुछ भ्रस्ट मिडियाकर्मियों द्वारा शामली कलेक्ट्रेट में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के खिलफ धरना प्रदर्शन कर रहे है , क्योकि शामली पुलिस ने मिडिया कर्मियों के सभी अवैध कर्यो पर सिकंजा कस दिया है।

Related Articles

Back to top button