दिल्ली NCR

कल ग्रेटर नोएडा आएंगे प्रधानमंत्री मोदी

कमिश्नर व आईजी ने किया दौरा, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस व जिला प्रशासन अलर्ट

 

 कल ग्रेटर नोएडा आ रहे है,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कमिश्नर अनीता सी मेश्राम व आईजी आलोक सिंह ने जनपद का दौरा किया और कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा के संबंध में विशेष दिशा निर्देश दिए।

ग्रेटर नोएडा। इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे यूनाइटेड नेशंस के 14वें ग्लोबल कन्वेंशन को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। कमिश्नर अनीता सी मेश्राम व आईजी आलोक सिंह ने जनपद का दौरा किया और कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा के संबंध में विशेष दिशा निर्देश दिए। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और अधिक पुख्ता की जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर मेरठ मंडल की कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री का जिस मार्ग से आगमन होगा, उस पर समय रहते रिहर्सल आदि की कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जाए। ऐसी व्यवस्था की जाए कि वीआईपी के आने पर आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर पूरे शहर में यदि कहीं पर रूट डायवर्जन करना हो तो उसके संबंध में पूर्व से ही व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करते हुए आम नागरिकों को उसकी जानकारी प्रदान की जाए,ताकि आम जनता को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर एसएसपी वैभव कृष्ण, एडीएम प्रशासन दिवाकर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिश्र, सीएमओ अनुराग भार्गव व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

समय से पूर्व पूर्ण करें तैयारियां – प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली जाए। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिया कि जिन पुलिस अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगानी हो, उनकी ड्यूटी समय रहते लगा दी और समय रहते ब्रीफ भी कर दिया जाए।

कड़ी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था – आईजी मेरठ जोन आलोक सिंह द्वारा भी पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। बैठक में जिलाधिकारी बीएन सिंह एवं संबंधित अधिकारियों के द्वारा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम एवं रूट के संबंध में अब तक की गई व्यवस्थाओं की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई।

Related Articles

Back to top button