मीरपुर वाहनपुर मे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़े रंजो गम के माहौल में निकाला ताजिया

पीलीभीत सदर सैफी :- चुर्रासकतपुर बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मीरपुर वाहनपुर मे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़े रंजो गम के माहौल मे कर्बला वालों की शहादत को याद कर ताजियों का जुलूस निकाला इस मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा ग्राम मीरपुर वाहनपुर मे मोहर्रम मेले का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर महादेवा मुसेली अभयपुर चेना नकटी चुर्रासकतपुर शायर राजूपुर कुडरी डडिया नवाजिस अली के ताजिये मेले मेआते है कर्बला वालों की शान में नाते पाक पेश की और उनकी याद में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने मातम कर कर्बला वालों की याद को ताजा करते हैं और इमाम हुसैन के बताए हुए रास्ते पर चलने की अपील की और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जगह-जगह इमाम हुसैन की याद में लंगर का आयोजन भी किया और इसके बाद बड़े ही रंजो गम के साथ ताजियों को कर्बला में दफन किया सुरक्षा की दृष्टि से भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा