उत्तरप्रदेश

अमरिया क्षेत्र में बाघों की चहलकदमी से किसानों में दहशत

पीलीभीत सदर सैफी अमरिया क्षेत्र में बाघों की दस्तक जारी है गांव कैमोर निवासी महाबीर की सड़क किनारे चर रही गाय को बाघ ने हमला कर मार गिराया खींच कर गन्ने के खेत में ले गया जब शाम को महाबीर गाय को लेने के लिए गया तो गाय नहीं मिली शाम होने के कारण वापस लौट आया सुवह जब फिर गाय को तलाश करने गया तो गन्ने मे गाय का शव खाया हुआ पड़ा था सूचना पर वनकर्मी शैलेन्द्र कुमार चेतन कुमार ने गाय के शव को बाहर निकाला बाघ की लोकेशन से आस पास क्षेत्र में दहशत जारी है लगातार पशुओं पर बाघ के हमले हो रहे हैं जिससे ग्रामीण संकट में है

Related Articles

Back to top button