गाजियाबाद

लकी ड्रा में कार जीतने के नाम पर युवती से साइबर ठगों ने 80 हजार ठगे

एसएचओ इंदिरापुरम दीपक शर्मा ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

इंदिरापुरम। साइबर ठगों ने लकी ड्रा जीतने के नाम पर शक्तिखंड-3 में रहने वाली एक युवती से करीब 80 हजार रूपए की ठगी कर ली।पीड़िता का आरोप है कि ठगों ने उसे कार जीतने का झांसा देकर रूपए ठगे हैं। जानकारी का अनुसार शक्ति खंड 3 में रहने वाली एक युवती नोएडा के एक कॉलेज में ग्रेजुएशन कर रही है। युवती ने बताया कि 9 सितंबर को उन्होने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी से एक मोबाइल मंगाया था। युवती को मोबाइल मिलने के बाद कंपनी की तरफ से एक कॉल आया कि उन्होने लकी ड्रा में एक कार जीती है। जिसके लिए उन्हे कुछ रूपए खाते में जमा कराने होंगे। युवती ने बताया कि उन्होने कई बार में ठगों को 80 हजार रुपए दे दिए। रुपए लेने के बाद आरोपियों ने पीड़िता का फोन उठाना बंद कर दिया। जिससे पीड़िता को शक हुआ तो पीड़िता ने इंदिरापुरम थाने में मामले की शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बुधवार को पीड़िता ने इंदिरापुरम थाने में मामले की लिखित शिकायत दी।

Related Articles

Back to top button