उत्तरप्रदेश

एनपीए ऋण खाताधारक ऋण मुक्ति पखबाडा अभियान का उठाऐं लाभ।

खबर वाणी संवादाता :- सदर सैफी

पीलीभीत :- बैंक ऑफ बडौदा द्वारा दिनांक 09.09.2019 से 21.09.2019 तक बैंक के एनपीए ऋण खाताधारकों हेतु ऋण मुक्ति पखबाडा अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बैंक द्वारा के समस्त एनपीए ऋण खाताधारकों को एकमुश्त समाधान योजना के अन्तर्गत ऋण की धनराशि जमा कर ऋण खाता बन्द करने का अवसर दिया जा रहा है। जिसके तहत बैंक द्वारा जनपद स्तर एवं शाखा स्तर पर ऋण मुक्ति शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है। तत्क्रम में बैंक द्वारा आज दिनांक 12.09.2019 को जनपद पीलीभीत में कार्यरत बैंक आॅफ बडौदा की समस्त शाखाओं में विभिन्न एनपीए ऋण खाताधारकों हेतु एकमुश्त समाधान योजना के तहत ऋण मुक्ति शिविर का आयोजन होटल सिल्वर लीफ, पीलीभीत में किया गया। जिसमें बैंक आॅफ बड़ौदा के मुम्बई कार्यालय में पदस्थ श्री रजनीश शर्मा-महाप्रबन्धक (सी.सी.), एस के अरोरा-महाप्रबन्धक मेरठ अंचत, ए.के.बंसल-क्षेत्रीय प्रबन्धक बरेली क्षेत्र, बी0के0अग्रवाल-उप क्षेत्रीय प्रबन्धक बरेली क्षेत्र द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की गई।
उक्त शिविर में बैंक आॅफ बड़ौदा के मुम्बई कार्यालय के पदस्त महाप्रबन्धक (सी.सी.) रजनीश शर्मा द्वारा सभी ग्राहकों का स्वागत किया गया तथा उन्होंने समस्त ग्राहकों से अनुरोध किया कि वे बैंकों के साथ सही ढंग से लेन-देन करें। ऋण लेने के उपरान्त समय से ऋण जमा करें। ऐसे ग्राहकों जो किसी विषम परिस्थिति में बैंक ऋण जमा नही कर पाये, उनको बैंक द्वारा एकमुश्त समाधान योजना के तहत ऋण जमा कर अपना ऋण खाता बन्द करने का अवसर दिया जा रहा है। इस अवसर का लाभ अधिक से अधिक लोग उठा सकें, इसके लिए सभी शाखा कर्मचारी एवं समस्त ग्राहकगण अधिक से अधिक ग्राहकों को इस सम्बन्ध में अवगत करायें। उन्होंने सभी ग्राहकगणों से अनुरोध किया कि सभी ग्राह किसी न किसी की मदद करें, जिससे कि कोई भी ग्राहक विषम परिस्थितियों में बैंक का एनपीए खाताधारक न बन सके।
उक्त ऋण शिविर में जनपद पीलीभीत में कार्यरत बैंक आॅफ बड़ौदा की समस्त 32 शाखाओं के विभिन्न एनपीए खाताधारकों में से 1110 एनपीए ऋण खातों में रू0 3.10 करोड़ की बकाया धनराशि, रू0 1.80 करोड़ में एकमुश्त समाधान योजना के तहत समझौता किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अग्रणी जिला प्रबन्धक, पीलीभीत एम0एम0प्रसाद द्वारा किया गया। उक्त शिविर में बैंक आॅफ बड़ौदा के मुम्बई कार्यालय में पदस्थ रजनीश शर्मा-महाप्रबन्धक एस0के0अरोरा-महाप्रबन्धक मेरठ अंचल, ए0के0बंसल-क्षेत्रीय प्रबन्धक बरेली क्षेत्र, बी0के0अग्रवाल-उप क्षेत्रीय प्रबन्धक बरेली क्षेत्र, अग्रणी जिला प्रबन्धक- एम0एम0प्रसाद, मुख्य प्रबन्धक बैंक आॅफ बड़ौदा पीलीभीत मुख्य शाखा-श्री दीपक चन्द्रा सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button