गाजियाबाद

कुत्ते पालना पड़ेगा महंगा,निगम से लेना होगा लाइसेंस

अगर पार्क में कुत्ते ने करी गंदगी तो मालिक को देने होंगे, 500 रुपए जुर्माना

गाजियाबाद नगर निगम ने एक प्रस्‍ताव पारित किया है. जिसमें पालतू पशु के मालिकाना हक को लेकर नियम तय किए गए हैं।गाजियाबाद क्या आप उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर में रहते हैं और कुत्ता का पालने का शौक है, तो खबर आपके लिए हैं, गाजियाबाद में अब कुत्‍ता पालना काफी महंगा होने जा रहा है,गाजियाबाद नगर निगम से कुत्ता पालने के लिए लाइसेंस लेना पड़ेगा।गाजियाबाद नगर निगम ने इसके लिए एक प्रस्ताव पास किया है। जिसमे पालतू पशु के मालिकाना हक को लेकर नियम तय किए गए हैं. इसके मुताबिक, कुत्‍तों के मालिकों को अब पालतू कुत्‍तों का लाइसेंस लेना होगा. कुल पांच हजार रुपये सालाना नगर निगम में लाइसेंस की फीस के रूप में जमा करने होंगे. इसके साथ ही साथ ही सड़क या पार्क में अगर आपके पालतू कुत्ते ने की गंदगी तो इसका 500 रुपये जुर्माना लगेगा.नगर निगम की तरफ से सभी पार्षदों से इस नए नियम को लागू करने के संबंध में सुझाव मांगे हैं. नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि इन सुझावों में लोगों पर लगने वाले जुर्माने की राशि और लाइसेंस के नियम भी शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि इस संबंध में विशेषज्ञों की कमेटी को जिम्मेदारी सौंपी गई है और वही कमेटी इस पूरे मामले को देखेगी. आपको बता दें कि दिल्‍ली और गुरुग्राम में पहले से ये नियम मौजूद हैं.

Related Articles

Back to top button