एस आई वरुण पवार की टीम ने पकड़े पांच लुटेरे, 24 मोबाइल, तीन वाहन बरामद

नोएडा। दिल्ली एनसीआर में बढ़ रही चोरी व लूट की घटनाएं को रोकने के लिए नोएडा पुलिस ने दिल्ली एनसीआर में चोरी करने वाले तीन लुटेरों व बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से थाना फेस 3 पुलिस ने लुटेरों द्वारा राहगीर चलतो से लूटे गए 24 मोबाइल दो मोटरसाइकिल व एक स्कूटी बरामद की है।

जानकारी के अनुसार नोएडा फेस 3 पुलिस ने इन बदमाशों को सेक्टर 63 की तरफ से आने वाली रोड से गिरफ्तार किया है पुलिस के अनुसार मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि दो बाइक में एक स्कूटी पर आ रहे छह संदिग्धों को रोकने का इशारा किया तो रुके नहीं और अपने वाहन की गति बढ़ाते हुए निकलने लगे पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 5 लुटेरों को दबोच लिया एक लूटेरा भागने में कामयाब रहा भागे गई लुटेरे के बारे में नोएडा फेज 3 पुलिस जानकारी जुटा रही है जल्द ही भागे हुए लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गिरोह पहले देखी करता था कंपनी के बाहर खड़ी गाड़ियों को मौका देख कर चोरी कर लेते थे इसके अलावा मोबाइल फोन छीन कर मौके से फरार हो जाते थे इनसे दो बाइक एक स्कूटी 24 मोबाइल बरामद हुए हैं।

गिरफ्तार करने वाली टीम उप निरीक्षक वरुण पवार, उप निरीक्षक मानसिंह, हेड कॉस्टेबल कमलेश,राजेश, सुनील कुमार, कॉस्टेबल वरुण चौधरी, आशीष बालियान, अभिषेक, चेतन, आनंद, और रवि शेरावत शामिल है