Breaking Newsनोएडा

कोरोना: सख्त ड्यूटी के साथ निभा रहे मानवता का धर्म- सतेंद्र मोतला

खबर वाणी संवाददाता

नोएडा। कोरोना वायरस सक्रमित मरीजो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिस जगह पर एक भी मरीज पाया जा रहा उस जगह को हॉटस्पॉट बनाया जा रहा है इसी क्रम में नोएडा के सेक्टर 62 की 2 सोसाइटी को सील किया गया जहां पर पुलिस की लगातार निगरानी में सोसायटी की देखभाल की जा रही है एनआईबी चौकी प्रभारी सतेंद्र मोतला अपनी टीम के साथ व्यवस्था में लगे हुए है जहाँ तक राशन या अन्य सामान की आवश्यकता होने पर पुलिस के द्वारा समान पहुचाया जा रहा है मोतला जी बताया प्रत्येक सोसायटी पर एक मजिस्ट्रेट को भी लगाया गया है जहाँ किसी भी व्यक्ति को बाहर या अंदर जाने की अनुमति नही दी गयी जा आवश्यक सेवाओ के अतिरिक्त किसी को छूट नही दी गयी है। सेक्टर 58 के प्रभारी सावेज खान ने बताया हमारे क्षेत्र में 2 हॉटस्पॉट बनाये गए है इसके अतिरिक्त कोई हॉटस्पॉट नही है साथ ही थाना अंतर्गत जिस जिस पॉइंट को चिन्हित किया गया वहाँ पर पुलिस की तैनाती की गई है।

कोरोना : मुस्तेदी के साथ ड्यूटी पट तैनात खड़े,योद्धा

पुलिस की अलग अलग शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है सेक्टर 62 के हॉटस्पॉट पर सप्लाई की व्यवस्था की गई है। दवा, राशन, सब्जी, दूध की प्रॉपर सप्लाई की जा रही है। हॉटस्पॉट के क्षेत्र में जो इन और ऑउट है उस पर 24 घण्टे की ड्यूटी पर लगाई गई है। चौकी इंचार्ज सतेंद्र मोतला के कुशल नेतृत्व में अभी तक के कार्यशैली से सोसायटी के सभी लोगों ने आभार व्यक्ति किया है वही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की जा रही है इसके अतिरिक्त समाज सेवा की भावना से ओतप्रोत सतेंद्र ने अब तक कई लोगों को मुसीबत के दौर में सहायता पहुचाई है।

Related Articles

Back to top button