Breaking Newsउत्तरप्रदेश

जिला मजिस्ट्रेट ने सीएचसी बन्ना देवी पहुंच वेक्सिनेशन की नब्ज़ टटोली, पहली डोज़ लेने वाले व्यक्ति दूसरी डोज अवश्य लें

कोरोना से घबराएं नहीं, डटकर करें मुकाबला

खबर वाणी संवाददाता

अलीगढ़। जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे. ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बन्नादेवी का निरीक्षण कर वैक्सीनेशन की नब्ज टटोली। उन्होंने निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन का कार्य तेजी के साथ पूर्ण किया जाए। ऐसे व्यक्ति जिन्होंने कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए वैक्सीन की पहली डोज प्राप्त कर ली है उनसे संपर्क कर उन्हें दूसरी डोज दी जाए। डीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए वैक्सीन की दोनों खुराक लेना आवश्यक है।

उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपने 15• आयु से 18• आयु वर्ग के बच्चों को नजदीकी निर्धारित कोविड सत्र पर आरोग्य सेतु, कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर जल्द से जल्द कोविड टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि जनपद में 15+ एवं 18+ युवाओं को वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 सम्बन्धी भ्रामक खबरों से घबराए नहीं और ना ही कोरोना से भयभीत हों, बल्कि डटकर मुकाबला करें। सभी लोग अपना जल्द से जल्द टीकाकरण अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि एक वायल में 20 बच्चों को टीकाकरण के लिए वैक्सीन दी जा रही है। ऐसे में सभी टीकाकर्मियों को निर्देशित किया जाता है कि वह यथानुसार बच्चों की उपस्थिति पर ही वैक्सीन वायल खोलें ताकि वैक्सीन के वेस्टेज होने से बचाया जा सके।

◆अपील

•कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए वैक्सीन की दोनों डोज़ अवश्य लगवाएं।
•सर्दी, जुकाम, बुखार या सांस लेने में परेशानी हो तो कोविड-19 की जाँच अवश्य कराएं।
•भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें।
•मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें।
•हाथों को साबुन से धोएं अथवा सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
•सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button