Breaking Newsउत्तरप्रदेश

प्राचीन शिव मन्दिर का सौंदर्यकरण एंव विकास कार्यों की पुस्तिका का किया विमोचन

मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के सानिध्य में हो रहे विकास कार्य! कपिल देव अग्रवाल राज्यमंत्री

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद के ग्राम शेर नगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सानिध्य में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने ग्राम शेरनगर के प्राचीन शिव मंदिर के सौंदर्यकरण कार्य का शिलान्यास एवं विधानसभा के विकास कार्यों की पुस्तिका का विमोचन किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जनपद मु0 नगर के थाना नई मंडी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शेरनगर में स्थित प्राचीन शिव मन्दिर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जहां प्राचीन शिव मन्दिर के सौंदर्यकरण का शिलान्यास किया तो वहीं अपनी विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में कराये गये विकास कार्यों का उल्लेख भी किया।

जिनमें भोपा रोड से जौली रोड लिंक मार्ग व कूकडा गांव लिंक मार्ग, चांदपुर से तिगरी तक सडक व पुल निर्माण, जौली रोड से बिलासपुर मुख्य मार्ग, भंडूरा से असदनगर लिंक मार्ग, भोपा रोड से चांदपुर तक सडक, कूकडा मंडी से भंडूरा होते हुए मु0नगर जौली बेहडा सादात मार्ग, बिलासपुर व चांदपुर में राजकीय इंटर कॉलेज निर्माण, जानसठ रोड, भोपा रोड का चौडीकरण प्रमुख हैं।

मंत्री कपिल देव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विकासोन्मुखी नीति के अंतर्गत प्रदेश के पर्यटन स्थलों को संरक्षित एवं संवर्धित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने मूल लक्ष्य ‘अंत्योदय’ को केंद्रित करते हुए समग्र विकास की ओर अग्रसर है।

इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, आवास, श्रम सेवायोजन आदि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।

कपिल देव ने बताया कि पवित्र नगरी हरिद्वार से जल लेकर आने वाले काँवडियें शेरनगर के प्राचीन शिव मंदिर पर जलाभिषेक करते हैं। यह मंदिर अत्यंत प्राचीन एवं विख्यात है उन्होंने बताया कि क्षेत्रवासियों द्वारा इसका सौंदर्यकरण एवं विकास कार्य कराये जाने की मांग की जा रही थी।

आज मुख्यमंत्री पर्यटक संवर्धन योजना के अंतर्गत कपिल देव अग्रवाल ने मुज़फ्फरनगर के सदर ब्लॉक के गांव शेरनगर में प्राचीन सिद्धपीठ शिवमंदिर के सौन्दर्यकरण के लिए रुपये 48-22 लाख की लागत से होने वाले कार्य का शिलान्यास किया।

मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने बताया कि मुज़फ्फरनगर विधानसभा के प्रत्येक गॉव में टंकी का निर्माण होगा जिससे सभी परिवारों को शुद्ध पेयजल मिल सके, मुज़फ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे अनेको विकास कार्य व सड़को के निर्माण कार्य को विस्तार से बताया।

कार्यक्रम में सदर ब्लाक के सभी अधिकारियो के अलावा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुख दर्शन सिंह बेदी, शिवराज त्यागी, जितेंद्र कुच्छल, कर्नल सुधीर कुमार सिंह, मण्डल अध्यक्ष हरेंद्र पाल, महामंत्री हरीश गोयल, प्रमोद बलभद्र,अमित चौधरी प्रमुख सदर ब्लॉक, तरुणपाल,पदम् तोमर, अमित शास्त्री, सिद्धार्थ बालियान, प्रिंस कुमार, मनोज गुज्जर, ऋषिपाल सैनी, ललित कुमार, सुशील कुमार गोयल, रविन्द्र पाल

अजय गोयल, लोकेश, किरनपाल पंवार,संजीव प्रधान कुकड़ा, नरेंद्र प्रधान बिलासपुर, सहाबुद्दीन प्रधान, शेरनगर, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार, बीडीओ तुलसीराम प्रजापति, नेहा शर्मा, प्रेम सिंह, जटमुझेडा प्रधान अरविंद चौधरी, मखियाली ग्राम प्रधान संदीप, चांदपुर प्रधान गोपाल, बिलासपुर प्रधान नरेंद्र पाल, कूकडा प्रधान संजीव उर्फ़ कल्लू, ललित, केपी पंवार, विजय प्रजापति, प्रवेश पाल, रविंद्र, तरूण पाल, अमित, कल्लू, कटार सिंह, मनोज गुर्जर, सुरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button