उत्तरप्रदेश
दैनिक जागरण के प्रोग्राम में वरूण गांधी रहे मुख्य अतिथि

पीलीभीत :- दैनिक जागरण की ओर से रविवार की शाम पीलीभीत शहर के होटल ग्रांड शारदा में हर वोट कुछ कहता है कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर दैनिक जागरण बरेली के समाचार संपादक जितेंद्रक्ष शुक्ला ने भाजपा सांसद वरुण गांधी को जनता का मांगपत्र सौंपा। इस मौके पर विभिन्न संगठनों और संस्थाओं से जुड़े गणमान्य लोग मौजूद रहे।




