नए ट्रैफिक नियम लागू होने की वजह से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ में लगी भीड़
गाजियाबाद आरटीओ में आने वाले तीन महीने तक की लाइसेंस धारकों की हो चुकी बुकिंग।

ग़ाज़ियाबाद।नए ट्रैफिक नियम में चालान शुल्क बढ़ाने के बाद अब लोगों की नींद खुलने शुरू हुई है हालाकी उत्तर प्रदेश में अभी इस एक्ट को लागू नहीं किया गया है,लेकिन बावजूद उसके जिन लोगों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था।अब वह लोग अपना अपना लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं। जिन लोगों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था,या जिनका ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपायर हो चुका था।

वह लोग अपना अपना लाइसेंस बनवाने के लिए लंबी-लंबी लाइन में खड़े हैं,आलम यह है कि गाजियाबाद में लाइसेंस बनवाने वालो के लिए आने वाले 3 महीनों की तारीख पहले ही बुक हो चुकी है। जिसकी वजह से नए लाइसेंस के अपॉइंटमेंट के लिए लंबा समय लग सकता है।लाइसेंस बनवाने को लेकर आरटीओ ऑफिस पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। लम्बी लंबी लाइनों में लोग लगे हैं। हालांकि घण्टो का इंतजार इन लाइनों में लगे लोगो को अपनी,अपनी बारी का इंतिजार करना पड़ रहा है। गाजियाबाद के एआरटीओ विश्वजीत सिंह ने बताया कि नए ट्रैफिक नियमो में चालान शुल्क राशि बढ़ाए जाने के बाद लोगों में चालान को लेकर एक डर शुरू हुआ है।इसी के चलते अब अचानक से 50% लाइसेंस बनवाने वालों की ज्यादा भीड़ आरटीओ ऑफिस पर देखी जा सकती हैं एआरटीओ विश्वप्रताप सिंह ने यह भी बताया कि लोगों की भीड़ को देखते हुए अब अलग काउंटर की व्यवस्था भी की जाएगी। इस भीड़ में नोजवान व बड़े बुजुर्ग सभी लोग शामिल हैं।अलग अलग श्रेणी में करीब 600 लाइसेंस रोज बनाने की व्यवस्था यहां आरटीओ दफ्तर में है। लेकिन आने वाले तीन महीनों तक कि बुकिंग लाइसेंस को अप्लाई कर रहे लोगो की अब तक हो चुकी है।