गाजियाबाद

टोस्टमास्टर इन्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट में कई सारे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए

खबर वाणी वैभव शर्मा

गाजियाबाद। 14 दिसंबर 2019 को टोस्टमास्टर इन्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 41 की डिविजन डी ने अपनी सेमी एनुअल कांफ्रेंस आयोजित की गयी जिसका नाम है “डिस्कवरेशन-2019” और यह आई एम एस संस्थान के मुख्य सभागार में सम्पूर्ण हुई। टोस्टमास्टर इन्टरनेशनल लीडरशिप एवम् कम्युनिकेशन स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम है।इस कॉन्फ्रेंस का आरम्भ डिविज़न डायरेक्टर अमिलिया सैयद ने शुभकामना संदेश देकर किया। इस कॉन्फ्रेंस में नोएडा और ग़ाज़ियाबाद के लगभग 100 लोगों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में कई सारे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस समारोह का मुख्य आकर्षण “भाषण का मूल्यांकन” व “हास्यास्पद भाषण” प्रतियोगिताएं रही।यह कार्यक्रम पूरे 6 घंटे चला जिसमें पूर्व डिस्ट्रिक डायरेक्टर टोस्टमास्टर संदीप रतूरी, डी टी एम मुख्य जज, कॉन्टेस्ट चेयर टोस्टमास्टर शाहिद अनवर रफ़ी एवम् कॉन्टेस्ट मास्टर टोस्टमास्टर अमिलिया सैयद थे।

इस कॉन्फ्रेंस को डिवीजन के विभिन्न एरिया डायरेक्टर्स प्रीतीश आचार्य ,दीपा गोयल, स्मिता सेन गुप्ता,अभिनव भारद्वाज,दिवजोत कौर एवं डिवीजन काउंसिल के सदस्य श्रेयसी करन, माधुरी श्रेया, मोहित जैन व करन चावला ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।यह वाद प्रस्तुति 15 से ज्यादा क्लबों के विजेताओं के बीच में हुई जिसके विजेता टोस्टमास्टर अकुल एवं टोस्टमास्टर अजय फिलिप रहे।डिवीजन डी की कांफ्रेंस के मीडिया प्रभारी अमन ढींगरा ने बताया कि डिवीज़न डायरेक्टर अमिलिया सैयद ने डिस्ट्रिक्ट 41 की “ओरेशन-2020” कॉन्फ्रेंस के लिए विजेताओं को बधाई दी। ये दोनों विजेता नेपाल भूटान भारत और बांग्लादेश के विजेताओं से अब आपस में प्रतिस्पर्धा करेंगे।अमिलिया सैयद ने उन सभी प्रतियगियों, आयोजकों व आई एम एस संस्थान का विशेष धन्यवाद किया। टोस्टमास्टर अभिनव ने उम्मीद जताई की डिस्ट्रिक्ट 41 के विजेता नोएडा और गाजियाबाद के एरिया से ही होंगे।

Related Articles

Back to top button