गाजियाबाद

लोनी युवक के खाते से साइबर ठगों ने उड़ाए, डेढ़ लाख रुपए

 

ग़ाज़ियाबाद।साहिबाबाद साइबर ठगी का मामला रुकने के नाम नही ले रहा है, वही साइबर ठग भी लगातार लोगों के खातों से ठगी करते हुए सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के आनंद इंडस्ट्रियल एरिया की एक कंपनी में काम करने वाले पंकज शर्मा के खाते से डेढ़ लाख रुपए निकालने का मामला प्रकाश में आया है रविवार को लोनी के रहने वाले पंकज शर्मा के खाते से ठगों ने डेढ़ लाख रूपए की ठगी कर ली। पीड़ित को फोन पर मैसेज मिलने पर ठगी का पता चला। पीड़ित ने साहिबाबाद थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
लोनी के न्यू विकास नगर में पंकज शर्मा परिवार के साथ रहते हैं। वह मोहननगर स्थित आनंद औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक निजी कंपनी में काम करते हैं। फिलहाल वह कुछ समय से मध्य प्रदेश के रीवा में स्थित कंपनी में काम से गए हुए हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने पिता के खाते में रुपये ट्रांसफर करने थे। इसके लिए उन्होंने काफी प्रयास किया लेकिन रुपये ट्रांसफर नहीं हुई। कुछ देर बाद उनके खाते से एक लाख दस हजार रुपये कई बार में निकल गए। मोबाइल पर मैसेज आने पर उन्हें ठगी का पता चला। उन्होंने बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल कर कार्ड ब्लॉक कराया। आरोप है कि इसके बाद भी 13 सितंबर को उनके खाते से 40 हजार रुपये दोबारा निकल गए। मोबाइल पर मैसेज आने पर वह दंग रह गए। पीड़ित के खाते से 1.5 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। इसके बाद उन्होंने साहिबाबाद थाने पहुंचकर शिकायत दी है। एसएचओ साहिबाबाद जितेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button