उत्तरप्रदेश

जनपद के भिकारीपुर चौकी पुलिस ने एक नामजद तथा दो अज्ञात बच्चा चोरों से सांठगांठ कर मामले को दबाया। पीड़ित नाराज़।

खबर वाणी संवादाता :- सदर सैफी
पीलीभीत- थाना सुनगढ़ी के गाँव भिकारीपुर के बदरुल हसन पुत्र जहीरुद्दीन ने चौकी भिकारीपुर पर दी तहरीर में बताया कि दिनांक 11 सितम्बर की रात करीब 01:00 बजे उनके घर में रात के समय तीन अज्ञात लोगों ने घुस कर सो रहे एक बच्चे को चोरी की नियत से उठाकर भागने की कोशिश की। बच्चे के रोने पर परिवारीजनों ने उठकर भाग रहे तीन बच्चा चोरों में से एक जावेद पुत्र अनवर हुसैन निवासी मोहल्ला खब्बापुर न्यूरिया हुसैन पुर थाना न्यूरिया जनपद पीलीभीत के रूप में पहचान करली। उक्त तीनों आरोपी बच्चे को छोड़ तमंचा लहराकर मौका-ए-वारदात से फरार हो गये।
गृह स्वामी बदरुल हसन ने बताया कि उक्त घटना की लिखित रिपोर्ट चौकी भिकारीपुर पर दिनांक- 12/09/2019 को दी थी। परन्तु तीन दिन के बाद भी पुलिस ने उक्त मामले में कोई रूचि नहीं दिखाई। बदरुल हसन का यह भी आरोप है कि भिकारीपुर चौकी पुलिस ने उक्त आरोपियों से सांठगांठ कर मामले को दबा लिया है। पीड़ित परिवार चौकी के चक्कर लगाकर कर थक गया है, पर उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। पीड़ित ने बताया कि न्याय न मिलने पर अब मजबूरन एस पी साहब के दरबार में जाना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button