Breaking Newsउत्तरप्रदेश

गुरूद्वारे में मत्था टेक ट्रैक्टर मार्च को हरी झंडी दिखा किया रवाना

हजारों की भीड़ ट्रैक्टर ट्रालियों, कारों सहित दो पहियां वाहनों पर चल रही ट्रेक्टर मार्च में, 26 जिलों से होते हुए 27 मार्च को पहुंचेंगी दिल्ली स्थित गाजीपुर बोर्डर

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान ट्रैक्टर रैली को आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है, मुजफ्फरनगर के रामराज में स्थित गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेक कर राकेश टिकैत ने ट्रैक्टर मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है, यह ट्रैक्टर मार्च 26 जिलों में होते हुए 27 मार्च को दिल्ली स्थित गाजीपुर बॉर्डर पर समाप्त होगा संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर यह ट्रैक्टर मार्च यूपी/ उत्तराखंड के कई जिलों में निकलेगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, किसानो की विभिन्न मांगों को लेकर जहां एक तरफ दिल्ली यूपी स्थित गाजीपुर बोर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा के बेनर तले जहां किसानो का धरना प्रदर्शन बा दस्तूर जारी है तो वहीं इस धरने को सौ दिन पूर्ण होने पर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वाहन पर आज मुज़फ़्फ़रनगर जनपद के रामराज से ट्रैक्टर मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

यहां भारतीय किसान यूनियन के रास्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, मण्डल अध्यक्ष राजू अहलावत एंव सरदार जसवीर सिंह ने सर्वप्रथम गुरुद्वारा साहेब में मत्था टेका जिसके बाद इस ट्रैक्टर मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस किसान मजदूर जाग्रति ट्रैक्टर मार्च में चार दर्जन से अधिक ट्रैक्टर ट्रालियों एंव कारो सहित दो दर्जन से अधिक बाईक सवार हजारों की संख्या में किसानो ने प्रतिभाग किया इसका रामराज से आज शुभारम्भ होकर 27 मार्च को दिल्ली यूपी बोर्डर पर स्थित गाजीपुर में समापन होगा यह ट्रैक्टर मार्च यूपी उत्तराखंड सहित 26 जनपदों से होकर गुजरेगी जहां किसान इसका स्वागत करेंगे।

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने जहां इस ट्रैक्टर मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तो वहीं कुछ दूर चलकर बाद मे वे दिल्ली स्थित गाजीपुर बोर्डर पर रवाना हो गए।

Tags

Related Articles

Back to top button