अवैध स्थानों व अड्डो से खरीद कर शराब का सेवन न करें, निम्न नम्बरों पर दें सूचना।

पीलीभीत :- सर्वसाधारण को जनहित में सूचित किया जाता है कि अवैध स्थानों व अड्डों से खरीदी गई शराब में मिथाईल अल्कोहल मिश्रित शराब हो सकती है, जो कि घातक जहर है और इसकी बहुत थोडी सी भी मात्रा पीने से व्यक्ति अन्धा हो सकता है एवं उसकी मृत्यु भी हो सकती है। आपका जीवन अमूल्य है, इसे सस्ती शराब के चक्कर में अपनी जान न गवायें। इसलिए अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी भी दशा में अवैध स्थानों व अड्डो से खरीद कर शराब का सेवन न करें। मदिरा का सेवन अधिकृत आबकारी शराब के निर्माण व बिक्री की सूचना प्राप्त होती है जिला आबकारी अधिकारी दूरभाष नम्बर 9454465648, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र प्रथम- 8840899914, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र द्वितीय-9415744788 व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र तृतीय 7300679498 पर सूचना दे सकते हैं। आपकी पहचान गुप्त रखी जायेगी।