उत्तरप्रदेश

दिल निकलते ही शामली पुलिस की बंदूक से निकली गोली, पुलिस मुठभेड़ में बदमाश।

शामली। आजकल बढ़ते अपराध को देखकर शामली पुलिस ने भी कमर कसी हुई है।शामली पुलिस ने अपने गुड वर्क से मेरठ मंडल में भी एक अपनी नई पहचान बनाई है जी हां हम बात कर रहे हैं। जिला शामली के यहां शामली के कप्तान अजय कुमार पांडे हैं। एसपी अजय कुमार पांडे ने अपनी पुलिस टीम को शामली से अपराध मुक्त करने के लिए दिशा निर्देश दिए। पुलिस और बदमाशों के बीच दिन निकलते ही वह तो पूरा के जंगल में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया जिसको प्यार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जानकारी के अनुसार लंबू के द्वारा गोकशी की सूचना मिली थी सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी पर बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। घायल बदमाश शातिर किसम का गोकशी अपराधी है बदमाश के कब्जे से एक तमंचा चार कारतूस बरामद हुए बदमाश आसपास के जिलों से भी कई बार गोकशी के मामले में जेल जा चुका है बदमाश की अपराधिक पुंडलिका ली जा रही है

एसपी शामली अजय कुमार पांडे ने बताया कि स्थानीय द्वारा सूचना मिली थी कि वधू पूरा जंगल में गोकशी की जा रही है मौके पर पहुंची पुलिस ने वधु पुरा के जंगल से एक गाय का सर कटा हुआ व चार कटे हुए पैर खाल तथा अवशेष अन्य धारदार उपकरण गोकशी करने के बरामद हुए हैं। इस पूरी घटना को खोलने वाली पुलिस टीम को एसपी शामली ने बधाई व बीस हजार रुपए का नगद इनाम देने की घोषणा की है

Related Articles

Back to top button