Breaking Newsगाजियाबाद

प्रतिबंधित प्लास्टिक बरामद, 1लाख का जुर्माना वसूला

खबर वाणी संवाददाता- मनोज कुमार
साहिबाबाद – शााालीमार गार्डन क्षेत्र की छाबड़ा कॉलोनी स्थित एक डेयरी मालिक के गोदाम पर छापा मारकर नगर निगम गाजियाबाद की टीम ने प्रतिबंधित एक कुंटल प्लास्टिक बरामद की है। इस मामले में डेयरी संचालक से जुर्माने के रूप में ₹1लाख जुर्माना चौक से वसूला गया है ।
जानकारी के अनुसार नगर निगम के मोहन नगर जोन के प्रभारी एसके गौतम पीएचसी डीके अग्रवाल, सेनेटरी सुपरवाइजर संजीव कुमार, कर अधीक्षक बनारसी दास, सुपरवाइजर सुनील कुमार व राजेश कुमार की टीम ने एक सूचना पर छाबड़ा कॉलोनी स्थित नेहा डेयरी के मालिक के गोदाम पर छापा मारा। यहां से एक कुंटल बजनी प्रतिबंधित प्लास्टिक व थर्माकोल की प्लेट बरामद कर ली गई हैं। प्रतिबंधित प्लास्टिक को रखने के अभियोग में डेयरी मालिक से निगम के अधिकारियों ने एक लाख का अर्थ दंड बसूला है। यह बसूली एक चेक के माध्यम से की गयी है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोगों ने अपने अपने प्लास्टिक के स्टॉक को छुपाने की जुगत लगानी शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button