एनजीटी के आदेश पर जीडीए का चला बुलडोजर

खबर वाणी संवाददाता :- मनोज कुमार
ग़ाज़ियाबाद :- थाना साहिबाबाद क्षेत्र में दिल्ली यूपी की सीमा पर बनी राजीव नगर कॉलोनी में कुछ लोगों द्वारा पार्क की जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए मंगलवार को जीडीए ने भारी पुलिस बल के साथ कार्यवाही की। आदेश मिलते ही अवैध निर्माणों पर जीडीए का बुलडोजर चला और आधी जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया गया।यह कार्रवाई एनजीटी के आदेश पर की गई है ।

जानकारी के अनुसार डीएलएफ कॉलोनी के बराबर में बसी अवैध बस्ती राजीव नगर कॉलोनी के करीब एक दर्जन मकान मालिकों ने गली नंबर 1 से 3 तक पार्क की करोड़ों रुपए कीमत की जमीन पर बर्षों से कब्जा कर रखा है। करीव तीस मीटर लंबी 0.15 एकड़ इस जमीन को मुक्त कराने के लिए जीडीए ने अनेकों प्रयास किए लेकिन वह कभी सफल नहीं हुआ। जबकि दूसरे पक्ष ने अपने अवैध निर्माण को बचाने के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय को गुमराह कर स्थगन आदेश प्राप्त कर लिया था। लेकिन यह मामला एक सामाजिक कार्यकर्ता एनजीटी में ले गया और एनजीटी ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश को रद्द कर अवैध निर्माणों को 15 सितंबर तक ध्वस्त कर सरकारी जमीन मुक्त कराने के आदेश जीडीए को दिए थे।

लेकिन जीडीए एनजीटी के आदेश को पालन नहीं कर पाया । जीडीए ने एनजीटी को बताया कि उसे कार्रवाई करने के लिए पुलिस बल नहीं मिला। इसके बाद एनजीटी ने 1 महीने और समय दे दिया था। इसी कड़ी में मंगलवार को जीडीए के अधिकारी प्रवर्तन दल के साथ भारी पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंचे और अवैध निर्माणों को तोड़ना शुरू कर दिया ।आज की इस कार्रवाई के विषय में जीडीए के अधिशासी अभियंता अजय कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने 50 परसेंट काम पूरा कर लिया है और अगले चक्र में शेष अवैध निर्माण को ध्वस्त कर देंगे। पूरा जमीन 0.15 एकड़ है जो कब्जा मुक्त करानी है।
आज की कार्यवाही में जीडीए के थानाध्यक्ष अजय कुमार कालरा, थानाध्यक्ष साहिबाबाद जेके सिंह, एई प्रदीप शर्मा, जेई शिवम त्यागी, जितेंद्र शर्मा आदि सुरक्षा इंतजामों के साथ मौके पर मौजूद थे ।भारी पुलिस बल को देखकर कोई भी व्यक्ति अतिक्रमण विरोधी दस्ते का विरोध नहीं कर पाया।