गाजियाबाद

कुमार विश्वास विवादित पोस्ट पर दें स्पष्टीकरण,यदि घटना से नहीं लेनादेना तो जारी करें बयान 

पार्टी के मुखिया के खिलाफ ऐसी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, कुमार विश्वास अपना बयान जारी करें क्योंकि इस घटना से सपा कार्यकर्ताओं में भारी रोष है
साहिबाबाद। बुधवार को समाजवादी पार्टी गाजियाबाद के कार्यकर्ताओं ने निवर्तमान जिला महामंत्री मुकीम चौधरी निवर्तमान प्रवक्ता जीतू शर्मा एवं सपा नेता असलम चौधरी के नेतृत्व में कुमार विश्वास का पुतला दहन करने की कोशिश की लेकिन पुतले में आग ही लगते पुलिस ने पुतला छीन लिया कवि कुमार विश्वास का पुतला आरडीसी स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय के सामने दहन किया, दरसल पिछले दो दिन से सोशल नेटवर्किंग साइट पर कुमार विश्वास का एक स्क्रीन शॉट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुमार विश्वास की तरफ से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है, इससे गुस्से में आये सपा कार्यकर्ताओं ने आज कुमार विश्वास का पुतला जलाया ।
वहीं सपा के निवर्तमान प्रवक्ता जीतू शर्मा ने बताया कि पिछले दो दिनों से कुमार विश्वास का एक आपत्तिजनक टिप्पणी का स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा है जिसके बाद कुमार विश्वास ने इसे फर्जी बताया है और कहा है कि इसके लिए एक कथित पत्रकार जिम्मेदार है, वही सपा नेता जीतू शर्मा का कहना है कि हमारी पार्टी के मुखिया के खिलाफ ऐसी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, कुमार विश्वास अपना बयान जारी करें क्योंकि इस घटना से सपा कार्यकर्ताओं में भारी रोष है यदि यह हरकत किसी और ने की है तो कुमार विश्वास अपना बयान जारी कर उस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करायें ।
इस मौके पर असलम चौधरी, मधु चौधरी, रश्मि चौधरी, चेतन प्रताप यादव, शाहरुख कुरैशी, इमरान रिजवान, रोहिल युवा, नजर राजपूत, इकबाल आईएएस, साजिद मलिक, मनमोहन गामा, जब्बार मलिक, पार्षद कल्लन खान, कालू यादव, चाँद क़ौसर, मोहित कौशिक, पुनीत खरे, आदिल लाला शोएब राजपूत आदि लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button