उत्तरप्रदेश

जिलाधिकारी द्वारा विकासखण्ड अमरिया के ग्राम गुलरिया भिण्डारा में गर्भवती महिलाओं को पोषक तत्व से युक्त दी गई डलियां

खबर वाणी संवाददाता

पीलीभीत:- जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा आज विकासखण्ड अमरिया के ग्राम गुलरिया भिण्डारा के आॅगनबाडी केन्द्र पर आयोजित पोषण चैपाल का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा 15 गर्भवती महिलाओं के मध्य गोद भराई कार्यक्रम सम्पन्न कराते हुये गर्भवती महिलाओं को विभाग द्वारा प्रदत्त मीठी व नमकीन दलिया, चना, लड्डू, फल मेवा, गुड आदि पोषक तत्व से भरपूर एवं सुसज्जित पोषण डलियां भेंट की गई और साथ ही साथ अनोखी पहल करते हुये समस्त गर्भवती महिलाओं को एक मिट्टी का गुल्लख प्रदान किया गया। जिसमें गर्भावस्था के 09 महीने के दौरान की गई छोटी छोटी अल्प बचत प्रसव के समय आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ ही प्रसवोपरान्त उनको पोषण प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान करेगी। आंगनबाडी केन्द्र प्रागंण में रोपित पोषण वटिका में जिलाधिकारी द्वारा लाभकारी सहजन वृक्ष का रोपण किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा पोषण शपथ भी दिलाई गई और साथ ही साथ बच्चों की देखभाल के लिए उपयोगी पोषण, देखभाल कार्ड का भी विमोचन किया गया।

पोषण चैपाल के साथ साथ आज जिलाधिकारी द्वारा खुली चैपाल का आयोजन कर सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति समीक्षा करते हुये

ग्रामवासियों योजनाओं के तहत किये गये कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। जिलाधिकारी महोदय द्वारा गांव में 14वें वित्त से किये गये कार्यों का ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त कर सत्यापन किया गया। इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी महोदय द्वारा ग्राम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित 181 शौचालयों की प्रगति समीक्षा गई तथा 07 अपूर्ण शौचालयों को तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश देते हुये कहा कि जिन लाभार्थियों को अभी शौचालय प्राप्त नही हुये हैं उनसे प्रार्थना पत्र प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही की जाये। प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा के तहत किये गये कार्यों, वृ़द्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, राशन वितरण जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के सम्बन्ध में ग्रामवासियों से जानकारी प्राप्त की गई और इस दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी पात्र लाभार्थियों का आज पुनः सत्यापन करा लिया जाये तथा अवशेष पात्र लाभार्थियों को भी योजना में सम्मिलित किया जाये। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को बैग वितरित किये गये। आयोजित चैपाल में आज जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड जारी करने हेतु कैम्प लगाकर 22 लाभार्थियों के नये कार्ड जारी किये गये और इसके साथ ही साथ संचारी रोग नियंत्रण पखवाडा के तहत स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां वितरित की गई।
चैपाल में मुख्य विकास अधिकारी रमेश चन्द्र पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सीमा अग्रवाल, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, उप जिलाधिकारी अमरिया, परियोजना निदेशक अनिल कुमार, डीसी मनरेगा मृणाल सिंह, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी अमरिया सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button