उत्तरप्रदेश

02 अक्टूबर 2019 फिट इण्डिया मूवमेंट के अन्तर्गत ‘‘फिट इण्डिया प्लाॅगिंग रन’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत रैलीकाकियाजायेगाआयोजन-जिलाधिकारी

खबर वाणी संवाददाता

पीलीभीत। शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी के पत्र दिनांक 28.09.2019 के क्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 150वां जन्म दिवस के अवसर पर दिनांक 02.10.2019 को समस्त प्रकार की छात्रवृत्ति प्रमाण पत्रों का वितरण, नशा मुक्ति संगोष्ठी एवं फिट इण्डिया मूवमेन्ट के अन्तर्गत ‘‘फिट इण्डिया प्लाॅगिंग रन’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत रैली का आयोजन ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कालेज, पीलीभीत में प्रातः 9ः00 बजे से प्रारम्भ होकर गांधी स्टेडियम में समापन किया जायेगा। जिसमें लगभग 600 छात्र/छात्रायें एवं समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों का उपस्थित होना प्रस्तावित है। अतः उक्त कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी महोदय की देखरेख में व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी जायेगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा समारोह स्थल पर कानून व्यवस्था एवं टैफिक व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये पर्याप्त पुलिस बल एवं फायर बिग्रेड उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी पीलीभीत को निर्देशित किया गया है कि कार्यक्रम स्थल कैम्प स्थापित कर कम से कम 02 डाक्टर के पैनल, एम्बुलेंस सहित उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद पीलीभीत को निर्देशित किया गया है कि कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, पानी के टैंक एवं रैली यात्रा के मार्ग में जगह-जगह सेल्फी प्वाइट बनवाने के साथ-साथ पाॅलीथिन बन्द होने से सम्बन्धित जन सामान्य को जागरूक किया जाये।
जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/जिला क्रीडा अधिकारी को निर्देश के साथ कार्यक्रम आयोजन हेतु पर्यापत स्थान, कार्यक्रम से सम्बन्धित छात्र/छात्राओं को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचाने एवं टेंट/मंच सहित समस्त व्यवस्थाये पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिला समाज कल्याण अधिकारी को इस निर्देशित के साथ कि जिला विद्यालय निरीक्षक को समस्त छात्र/छात्राओं के छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराते हुये वितरण कराना एवं नशा मुक्ति संगोष्ठी का आयोजन कराया जाना सुनिश्चित करें। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी/जिला क्रीड़ा अधिकारी/जिला प्रशिक्षण अधिकारी को ‘‘ फिट इण्डिया प्लाॅगिंग रन’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित रैली की समस्त आवश्यक व्यवस्थायें संयुक्त रूप से कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी/जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी कार्यक्रम में सूक्ष्म जल-पान की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button