गाजियाबाद

लोनी में इंद्रप्रस्थ धार्मिक रामलीला कमेटी का शुभारंभ

खबर वाणी :- सचिन विशौरिया

गाजियाबाद। लोनी विधानसभा क्षेत्र के टीला गांव स्थित इंद्रप्रस्थ धार्मिक रामलीला कमेटी के द्वारा आयोजित श्री राम जीवन मंचन कार्यक्रम के आयोजन का शुभारंभ भाजपा नेता पवन मावी व लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के द्वारा रविवार शाम को फीता काटकर श्री गणेश वंदना के साथ आरम्भ किया गया जिसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मंचासीन कलाकारों ने श्री नारद मोह का संवाद जनता के सम्मुख प्रस्तुत किया इस मौके पर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र पर जनता को संबोधित कर श्रीराम के कर कमलों पर चलने वह मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जीवन को अपने जीवन में स्थान देने का निवेदन लोगों से किया लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इस दौरान कहा कि लोनी में पूर्ण रुप से रामराज्य स्थापित करने का भरसक प्रयास किया जा रहा है।

जिला पंचायत अध्यक्ष पवन मावी लोगों को संबोधित करते हुए

जिसको लेकर वह दिन-रात कार्यशील है लोनी में क्राइम ग्राफ पहले से कम हो गया है जल्द ही सड़कों की समस्याओं पर भी ध्यान दिया जाएगा इस मौके पर मंच से लोगों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पवन मावी ने कहा कि उनका पूरा प्रयास क्षेत्रीय जनता के सहयोग से टीला गांव में आयोजित इस रामलीला को जिले की नंबर वन रामलीला के रूप में स्थापित करना है और उन्होंने बताया कि माताएं बहने रात को बिना किसी संकोच के रामलीला कार्यक्रम आयोजन में आ सकते हैं रामलीला कार्यक्रम में उनके द्वारा छोड़े गए कार्यकर्ता पूरी तरह से जनता की सहयोग के लिए उपस्थित हैं व किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए भी तैयार हैं इस दौरान कार्यक्रम में मेला अध्यक्ष सुनिल मावी शंकर शर्मा राजेंद्र प्रधान समेत सैकड़ों लोगों ने भाग लिया

Related Articles

Back to top button