उत्तरप्रदेश

युवा पंजाबी संघटन द्वारा लगाए गए मेडिकल कैम्प में हजारों शहर वासियों ने कराई निःशुल्क जाँच

शहर वासियों को दवाइयां भी मिली निःशुल्क

खबर वाणी : भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद  के गांधी कॉलोनी में स्थित पंजाबी बारात घर में युवा पंजाबी संघटन द्वारा स्व श्री मति अंजला लूथरा की याद में एंव गांधी जयंती के उपलक्ष में एक मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया जिसमे शहर के हजारों लोगों ने निःशुल्क ,जाँच, दवाई ,आदि प्राप्त की जिसका राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दीप प्रज्वल्लित कर शुभ आरम्भ किया।कैम्प में मुख्य अतिथियों में हीरा लाल लूथरा, सुनील सूद ,अजय सूद आदि रहे जबकि विशिष्ठ अतिथियों में सरदार सुखदर्शन सिंह बेददी, अंजू अग्रवाल पालिकाध्यक्ष आदि ने कार्यक्रम की शोभा बधाई।

निशुल्क जांच करते डॉक्टर

संस्थापक सदस्य अनिल अरोरा, राजेन्द्र ,जुगल किशोर खत्री, कुलदीप कपिश ,सरदार रत्नागर सिंह कोहली आदि ने अपनी सेवाएं दी।इस मेडिकल कैम्प में ब्लड प्रैशर चैकप व् दबाई, आँखे टैस्ट व् दवाई, स्किन टेस्ट व् दवाई, हार्ट टेस्ट व् दवाई, बी एम डी कैम्प टेस्ट, ब्लड शुगर टेस्ट व् दवाई आदि के कैम्प लगाई निःशुल्क दवाइयाँ वितरण की गई।

इस मेडिकल कैम्प में पहुंचे राज्य मंत्री कपिल देव सभी युवा पंजाबी संघटन के लोगों द्वारा इस तरह के निःशुल्क मेडिकल कैम्प लगाए जाने की सराहना की व् इन्हें धन्यवाद दिया।यहां सभी युवा पंजाबी संघठन के मेम्बर्स ने बढ़ चढ़ कर मेडिकल कैम्प में अपनी सेवाएं दी जिनमे अजय ग्रोवर , सरदार नवदीप सिंह चड्ढ़ा, सतीश मालिक , संजय वधावन, रितेश नागपाल, नीरज मुंजाल,डॉ प्रतिपाल कथूरिया, विपुल धमीजा , व्यापक पूरी,नन्द किशोर सहित सैंकड़ों युवा पंजाबी संघठन से जुड़े पदाधिकारी एंव अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button