गाजियाबाद

शराब तस्कर गिरफ़्तार,अवैध शराब और यूरिया बरामद

खबर वाणी :- शमशाद रज़ा अंसारी

ग़ाज़ियाबाद। थाना साहिबाबाद पुलिस ने शातिर शराब तस्कर को गिरफ़्तार करते हुये उसके पास से यूरिया और अवैध शराब बरामद की है। अभियुक्त काफी समय से शराब तस्करी में लिप्त था।
फरुखनगर चौकी प्रभारी अतुल चौहान को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति कुछ सामान लेकर नगला अटौर मार्ग पर खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर अतुल चौहान पुलिस टीम के साथ अटौर नगला मार्ग पर पँहुचे। पुलिस टीम को देख कर युवक भागने लगा। पुलिस टीम ने घेर घोट कर बदमाश को रूपल फ़ार्म हाउस के पास दबोच लिया। पकड़े जाने पर युवक के पास से 200 ग्राम यूरिया और 4 पेटी(192 पव्वे) अवैध संतरा हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई। गिरफ़्तार अभियुक्त नगला अटौर निवासी लोकेन्द्र पुत्र रामपाल कंडेरा ने पूछताछ में बताया कि वह हरियाणा से सस्ती शराब लाकर उसमें यूरिया मिला कर नगला अटौर में रहने वाले निम्न वर्ग के लोगों को बेचता है। वह काफी समय से शराब तस्करी कर रहा है। पूछताछ के बाद अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button