गाजियाबाद

खेलते समय नाले में डूबकर तीन साल की मासूम बच्ची की मौत

बार बार शिकायत के बाद भी नगर निगम ने नही की कोई कार्यवाही

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। साहिबाबाद की चुना भट्टी कॉलोनी में नगर निगम प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही से एक मासूम बच्ची अनन्या खुले नाले में गिर गई।स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को बुलाया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को बाहर निकाला लेकिन तब तक बच्ची की जान जा चुकी थी।

मृतक अनन्या की फाइल फोटो

जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि यह बच्ची सुबह करीब 11 बजे अपने घर से  खेलने के लिए  निकली थी बच्ची के परिजनों ने  बच्ची को  छोड़ने का प्रयास किया तो  2:00 बजे के करीब  बच्ची नाले में  तैरती दिखाई दी  उसको देखते ही  क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कुछ देर पहले बच्ची नाले के पास ही खेल रही थी लेकिन अब मौत की नींद में सो चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस नाले को बंद कराने के लिए नगर निगम से कई बार शिकायत कर चुके है। मगर नगर निगम है कि अपनी कुंकरण की नींद से उठता ही नही। नाले को बंद करने के मामले में कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई।अब ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि इस हादसे के बाद नगर निगम यहां किस तरह की कार्रवाई करता है और प्रशासन के द्वारा मृत बच्ची के परिजनों को किस तरीके से सहायता प्रदान की जाती है।

Related Articles

Back to top button