गाजियाबाद

फर्रुखनगर में नहीं बिक सकेगा पटाखा, एडीएम ने ग्रीन पटाखे की दी अनुमति

फर्रुखनगर में ग्रीन पटाखा ना बनने के कारण फर्रुखनगर पटाखा कारोबारी नहीं बेच सकेंगे पटाखा

 खबर वाणी राज सिंह

गाजियाबाद। सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए रोक लगा दी है। जिला प्रशासन के इस कडे रूख पर जहां पटाखा के कारोबारियों के हाथ निराशा लगी है।फर्रूखनगर के पटाखा कारोबारी लाइसेंस के नवीनीकरण को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह ने स्पष्ट कहा है कि पटाखा कारोबार में अप्रशिक्षित लोगों के जुडे होने के कारण एनजीटी के आदेश के तहत शहर में ग्रीन पटाखे ही बेचे जा सकेंगे। कारण फर्रूखनगर में पटाखे का कार्य करने वाले ग्राीन पटाखे नहीं बना सकते हैं।

दीपावली के मद्देनजर आतिशबाजी के लाइसेंस के नवीनीकरण को लेकर जारी आंदोलन को लेकर जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि इस बार दीपावली पर सिर्फ ग्रीन पटाखे ही बेचने की अनुमति दी जायेगी और अन्य पटाखा लाइसेंस के नवीनीकरण को लेकर गत वर्ष सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के मद्देनजर पटाखा कारोबारियों ने पुन:याचिका दायर कर आदेश के इंतजार के चलते राहत पा ली थी, लेकिन गत एक पखवाडे से पटाखों के गोदाम में गत वर्ष पिलखुवा में लगी आग के कारण हुए हादसे को ध्यान में रखते हुए यह रोक लगायी गयी है।

Related Articles

Back to top button