उत्तरप्रदेश

रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्मारक पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के शहीदों को दी, श्रद्धांजलि

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद मुज़फ्फरनगर के रामपुर तिराहा स्थित उत्तराखंड शहीद स्मारक पहुचकर आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा 25 वें शहीदी दिवस पर उत्तराखंड के शहीद आंदोलनकारियों की स्मृती में पुष्प मालाये चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी है।आपको बता दे आज से 25 वर्ष पूर्व 2 अक्टूबर 1994 को उत्तराखंड के आंदोलनकारी महिला पुरुष दिल्ली आंदोलन के लिऐ जा रहे थे तब उत्तर प्रदेश की सपा सरकार के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के आदेश पर सभी आंदोलनकारियों को पुलिस बल ने मुज़फ्फरनगर के रामपुर तिराहा पर नाकाबंदी कर रोक लिया गया था।इतना ही नही पुलिस बल द्वारा आंदोलनकारियों पर लाठी चार्ज भी किया गया।
आंदोलनकारियों का उग्र रूप देख सपा मुखिया के आदेश पर जिला पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारीयों ने आंदोलनकारियों पर सीधी गोलीबारी करा दी गई थी जिसमें काफी आंदोलनकारी शहीद हो गए थे और काफी संख्या में लोग घायल भी हुए थे ।

शहीदों के बलिदान के बारे में जानकारी देते उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

इतना ही नही उत्तराखंड की महिला आंदोलनकारियों के साथ खेतो में ले जाकर बलात्कार जैसी घटनाओं को भी अंजाम दिया गया था।इस मामले में लगभग पुलिस अधिकारियों और प्रसाशनिक अधिकारियों के विरुद्ध 25 मुकदमे दर्ज हुये थे जो कि आज भी न्यायपालिकाओं में विचाराधीन और लंबित पड़े है।इसी परिपेक्ष में प्रत्येक वर्ष उत्तराखंड के मुख्यमंत्री मुज़फ्फर नगर में स्थित रामपुर तिराहा पर शहीद स्मारक स्थल पर पंहुचकर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनका नमन करते चले आ रहे है।आज भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा भी शहीद स्मारक पंहुचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

श्रधांजलि के बाद शहर के व्यापारियों से मिले मुख्यमंत्री

व्यापारियों से मिलते उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

रामपुर तिराहा पर श्रधांजलि कार्यक्रम के बाद उत्तराखंड के मुख्य मंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत नई मंडी स्थित प्रसिद्ध समाज सेवी भीम सेन कंसल के आवास पर पहुंचे जहां वे शहर के उधमियों,व्यापारियों एंव समाज सेवियों से मिले ।

जिनमे प्रसिद्ध व्यापारी एंव उद्योगपतियों में राकेश बिंदल, भीम सेन कंसल, व्यापक पुरी, दिनेश गर्ग, चेयरमैन पति अशोक अग्रवाल, पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल,व्यापारी नेता संजय मित्तल , समीर जी, अंकुर बिंदल, अमित गर्ग , हरी भूषण,कुँज बिहारी अग्रवाल, उमेश एडवोकेट, अश्वनी खंडेलवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, मूलचन्द सर्राफ, सतीश टिहरी, पंकज ,अभिषेक अग्रवाल, अनिल कंसल, आदि।इस अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, हरीश अहलावत, कुश पुरी,विपुल भटनागर, सहित सैंकड़ों भाजपाई मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button