उत्तरप्रदेश

जंगल में चल रही थी तमंचा फैक्ट्री पुलिस ने किया भंडा फोड़ ,पकड़ा एक आरोपी

 खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर।  शाहपुर जंगल में चल रही थी तमंचा फैक्ट्री पुलिस ने किया भंडा फोड़ ,पकड़ा एक आरोपी जिसके पास से भारी मात्रा में अवैध असलाह ,कारतूस सहित अवैध असलाह बनाने के उपकरण भी बरामद जबकि मोके से एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा है जिसकी धर पकड़ में पुलिस टीमे लगी हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसारपुलिस लाईन स्थित मनोरंजन कक्ष में हुई प्रेस वार्ता के दौरान एस पी देहात नेपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों द्वारा छेड़े गए अभियान वांछित अभियुक्तों ,बदमाशों ,चोर लुटेरों की धर पकड़ अभियान के क्रम में थाना शाहपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता ।

आरोपी से हथियार बरामद

जिसके चलते थानाध्यक्ष शाहपुर धर्मेन्द्र व् उनकी टीम को मिली मुखबिर खास की सूचना पर उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह ने मय हमराही गणों के साथ क्षेत्र के गांव किनोनी के जंगल में चल रही अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडा फोड़ किया है।पुलिस ने मोके से अवैध असलाह बनाते हुए मुनव्वर पुत्र मौ0 शाकिर निवासी ग्राम पिन्ना थाना शहर कोतवाली जनपद मु0 नगर को गिरफ्तार किया है जबकि उसका दूसरा साथी मोके से पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा जिसकी तलाश में पुलिस टीम लग गई है।पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 8 तमंचे 315 बोर बने हुए , 4 जिन्दा कारतूस 315 बोर व् 10 अर्धनिर्मित तमंचे एंव तमंचे बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं।।

गुड़ वर्क करने वाली पुलिस टीम ने पकड़ी तमंचा फैक्ट्री 

थानाध्यक्ष शाहपुर धर्मेन्द्र सिंह ,उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार , हेड कांस्टेबिल संजीव कुमार , कां . राजीव ,संदीप,वीनीत व् ललित।।

 

Related Articles

Back to top button