उत्तरप्रदेश

पीलीभीत पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्योहारों की सुरक्षा के दृष्टिगत अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई ।

 

खबर वाणी संवाददाता

पीलीभीत। पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित द्वारा पुलिस लाइन के मीटिंग हॉल में आगामी त्योहारों की सुरक्षा के दृष्टिगत अपराध समीक्षा गोष्टी आयोजित की गई। सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में आगामी त्यौहारों से सम्बंधित विवादों को जल्द निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया, आगामी त्योहारों को परंपरागत तरीके से मनाने तथा कोई नई परंपरा न डालने हेतु निर्देशित किया गया। लंबित विवेचनाओं को जल्द निस्तारण करने तथा इनामी वांछित अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। सभी थाना प्रभारी को निष्पक्ष कार्यवाही करने के लिए कहा गया। सभी क्षेत्राधिकारी गणों व थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। गोष्ठी में सभी क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व शाखा प्रभारी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button