गाजियाबाद

कल हिंडन एयरपोर्ट से 3:30 बजे पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरेगा विमान

14 घंटे का सफर अब मात्र 1 घंटे में तय करेंगे यात्री

खबर वाणी संवाददाता

ग़ाज़ियाबाद। सात महीने के लंबे इंतजार के बाद गाजियाबाद में बन रहा हिंडन एयरपोर्ट लगभग तैयार हो चुका है अब कल से गाजियाबाद शहरवासी हिंडन एयरपोर्ट उड़ान भरने के लिए तैयार है। आपको बता दें इंडियन एयरपोर्ट से पहली विमान सेवा कल से शुरू होने जा रही है। पहली विमान उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के लिए शुरू की जाएगी। जानकारी के अनुसार हिंडन से थोड़ा गढ़ की उड़ान का समय दोपहर 1:00 बजे निर्धारित किया गया है जबकि पिथौरागढ़ से विमान सुबह 11:30 बजे उड़ान गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए भरेगा। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा बुधवार को हिंडन एयरपोर्ट टर्मिनल का निरीक्षण किया गया। आगामी 11 अक्टूबर यानी कल से जनपद गाजियाबाद से पिथौरागढ़ के लिए शुरू होने वाली हवाई यात्रा की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि हिंडन एयरपोर्ट पर सभी मूल-भूत सुविधाएं सुनिश्चित करें, जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की व्यवहारिक कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े। हिंडन एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ का किराया 2270 रुपए रखा गया है और पिथौरागढ़ से हिंडन एयरपोर्ट का किराया 2470 रुपए होगा गुरुवार को छोड़कर हर दिन यात्रियों को ये विमान सेवा मिलेगी। जिलाधिकारी ने हिंडन एयरपोर्ट का सूक्ष्म निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि एयरपोर्ट के आसपास सफाई व्यवस्था नगर निगम गाजियाबाद द्वारा कराई जाए। इसके लिए अलग से एक सफाई दस्ते की तैनाती सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के आसपास यातायात व्यवस्था सुगम रखी जाए।ताकि किसी भी प्रकार की जाम की स्थिति न उत्पन्न होने पाए।इस संबंध में उन्होंने यातायात पुलिस से व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हिंडन एयरबेस पर आकस्मिक चिकित्सा की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए, जिससे कि किसी भी आपातकालीन स्थिति को नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने कहा कि आवास विकास गाजियाबाद द्वारा एयरपोर्ट के आसपास ग्रीन बेल्ट व सौंदर्य करण के लिए आकर्षक गमलों की व्यवस्था कराई जाए।

हिंडन एयरपोर्ट का निरीक्षण करते जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे,

उन्होंने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता को निर्देशित किया कि जो भी संपर्क मार्ग एयरपोर्ट अथॉरिटी को जोड़ते हैं उनका सर्वे आंकलन कर प्रस्तुत किया जाए, जिससे नियत समय पर वह कार्य पूर्ण हो सके। एयरपोर्ट अथॉरिटी के आसपास के नालों को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए जिससे वर्षा काल में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न होने पाए। इसके लिए ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं इंडियन एयरपोर्ट टर्मिनल के आसपास सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर नगर आयुक्त दिनेश चंद, अपर जिलाधिकारी नगर शैलेंद्र कुमार सिंह, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, आवास विकास, जीडीए, पुलिस आदि के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button