वरूण गांधी ने पूरनपुर में की दो दर्जन से अधिक सभाऐ

खबर वाणी संवाददाता
पीलीभीत। भाजपा के राष्ट्रीय नेता व सांसद वरुण गांधी दो दिवसीय जनपद दौरे के दूसरे दिन पूरनपुर पहुंचे। उन्होंने ब्लॉक के करीब दो दर्जन ग्रामों में जनसभाओं को संबोधित किया। जनसभाओं से पूर्व उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ हाथ में राष्ट्रीय ध्वज लिए गांधी संकल्प यात्रा की और ग्रामीण स्वच्छता के साथ-साथ पॉलीथिन पर प्रतिबंध, पर्यावरण की शुद्धता एवं जल संरक्षण पर ग्रामवासियों को जागरूक किया।
ग्राम लाह, गजरौला, बिलहरी, ज़हूरगंज, नज़ीरगंज, नवदिया, निज़ामपुर, पजावा, मनहरिया, कुरैया, ककरौआ, मुरादपुर, सुल्तानपुर, पिपरा, परिहन,जोगराजपुर, हमीरपुर, दौलतपुर, सेहरामऊ उत्तरी, गढ़ाकला आदि में ग्रामों में आयोजित जनसभाओं में वरुण गांधी ने कहा कि वह गांव गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और उनके कष्टों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। कहा कि उनका इस क्षेत्र से दिल का रिश्ता है और वह यहां अपना धर्म समझकर जनसेवा करते हैं बोले कि वह ग्राम वासियों की मंशा के अनुरूप विकास कार्यो को कराने का वह प्रयास कर रहे हैं और वह चाहते हैं कि हर गांव विकसित और खुशहाल बने।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, भाजपा जिला महामंत्री संजीव प्रताप सिंह, स्वामी प्रवक्तानंद, चेयरमैन प्रदीप जयसवाल लल्लन, सांसद पीआरओ कमलकांत, भाजपा नेता लेखराज भारती, राजू आचार्य, लक्ष्मीकांत भारद्वाज, कौशल बाजपेई, रंजीत सिंह आदि मौजूद रहे। सुबह में सांसद गांधी ने शंकर सॉल्वेंट पर जन समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर सांसद सचिव नसीब सिंह, प्रतिनिधि रमेश लोधी, दीपक पांडे, सूरज शुक्ला, डॉ बांकेलाल गंगवार आदि मौजूद रहे।